उदयपुर. राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती गांव में लंबे समय से अवैध हथकढ़ शराब बनाने का काम किया जा रहा था. इसकी सूचना जब उदयपुर की आबकारी विभाग की टीम को मिली तब टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शनिवार को इस पूरे गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर कार्रवाई की. आबकारी विभाग ने छापेमारी कर लगभग 24000 लीटर अवैध शराब नष्ट की.
राजस्थान और गुजरात से सटे सीमावर्ती गांव में अवैध हथकढ़ शराब बनाने की फैक्ट्री की शिकायत कई बार आबकारी विभाग को मिल चुकी थी. ऐसे में शनिवार को विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से चार टीमों का गठन कर ग्रामीण इलाकों में दबिश दी. इस दौरान टीम को बड़ी मात्रा में अवैध हथकढ़ शराब बरामद हुई जिसे आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें: नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी 30 लाख की अवैध शराब...2 गिरफ्तार
आबकारी विभाग के अधिकारियों की माने तो लगभग 24000 लीटर अवैध हथकढ़ शराब विभाग की टीम की ओर से नष्ट की गई है. हालांकि इस दौरान अवैध शराब बनाने वाले बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी आबकारी विभाग की टीम द्वारा तलाश कर रही है.
बता दें कि राजस्थान से सटे गुजरात में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जाती है. देशी और विदेशी दोनों ही शराब की बड़ी खेप उदयपुर के रास्ते गुजरात ले जाई जाती है. इसे लेकर पुलिस की ओर से अक्सर अभियान चलाकर दबिश दी जाती है.