उदयपुर. उदयपुर संभाग के नए आईजी सत्यवीर सिंह ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान आईजी सत्यवीर सिंह ईटीवी भारत से खास बातचीत में उदयपुर रेंज को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई. जिसमें उन्होंने कहा कि हर जिले के इंट्रीग्रेट समस्याओं के समाधान शीघ्र किया जाएगा, जिससे आम आदमी सुकून से रह सके.
उदयपुर संभाग के नए आईजी सतवीर सिंह ने प्राथिमिकताओं को लेकर कहा कि पहले राज्य स्तरीय प्राथमिकताओं पर हम पुलिसिंग कार्रवाई प्रारंभ कर रहे हैं. दूसरा हर जिले की हर सबडिविजन की पूरी रेंज कि अगर कोई इंटीग्रेट समस्या है, उन समस्याओं के समाधान के तरफ काम किया जाएगा. जिससे आम आदमी को सुकून से रह सके और उनके जान-माल की प्रॉपर तरीके से रक्षा हो.
पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग कंसेप्ट से होगा काम
वहीं आईजी सत्यवीर सिंह ने उदयपुर में क्राइम कम कर इस पर्यटकों को सुरक्षित महसूस कराने की बात कही है. सतवीर सिंह ने कहा कि झीलों का शहर उदयपुर पर्यटन क्षेत्र को लेकर बड़ा केंद्र है. टूरिस्ट के साथ स्थानीय लोग भी पर्यटन स्थल का आनंद ले सके, इसके लिए वो क्राइम को खत्म करने के लिए प्लानिंग के तहत काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि टूरिस्ट के साथ उदयपुर रेंज में जिस प्रकार की घटनाएं पिछले सालों में हुई है, उनका अध्ययन और विवेचन किया जाएगा, उन सब चीजों का निदान के रास्ते ढूंढे जाएंगे. जिसके बाद पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग कंसेप्ट से हम काम करेंगे.
यह भी पढ़ें. Exclusive: हमने जनता का विश्वास जीतकर बड़ी रिश्वतखोर मछलियों को पकड़ा : बीएल सोनी
आम आदमी पुलिस को अपना मानेगा तो कानून व्यवस्था नहीं होगी खराब
उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के लिए है और आम आदमी जब पुलिस को अपना आदमी मानेगा तो मैं समझता हूं कि कानून व्यवस्था नहीं खराब होगी. सतवीर सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर विभिन्न पोर्टल बने हुए हैं, उन पर शिकायत कर सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति किसी थाने में अगर अपनी समस्या बताता है तो उसकी समस्या तक पहुंचना हमारा काम है. जिससे उसे बार-बार दफ्तर के चक्कर न काटना पड़े.
कुप्रथा उन्मूलन पर भी रहेगा फोकस
आईजी सत्यवीर सिंह ने कहा कि पूरे संभाग में किसी भी पीड़ित व्यक्ति के साथ अन्याय होता है तो उसके समस्या के निदान के लिए मैं हमेशा तैयार हूं. दूसरी ओर आईजी ने सामाजिक कुप्रथाओं के उन्मूलन को लेकर भी बात की. जिसमें उन्होंने कहा कि आपसी समझाइश से और शिक्षा के बढावे से कुप्रथाओं का निदान किया जाएगा. पिछले दिनों कांकरी-डूंगरी उपद्रव को लेकर आईजी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण का अध्ययन किया जाएगा. जिससे इस प्रकार की व्यवस्था फिर उत्पन्न ना हो.
जनता से अपील
वहीं उन्होंने उदयपुर संभाग की जनता से अपील की. जिसमें उन्होंने जनता से पुलिस से मिलकर सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई घटना होती है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें, संबंधित कंट्रोल को बताएं. जिससे उसका निदान किया जा सके.