उदयपुर. पिंडवाड़ा हाईवे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बजरी से लदा एक ट्रक हाईवे से गुजर रही गाय को बचाने के चलते पलट गया. इस भीषण सड़क हादसे में चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई है.
उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर घसियार में गाय को बचाने के चक्कर में बजरी से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक के केबिन में दबने से चालक और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गोगुंदा की ओर से तेज गति से ट्रक आ रहा था. गाय को बचाने में यह सड़क हादसा हुआ है. हादसे की सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी गोपाललाल शर्मा और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें. नागौर: ससुराल पक्ष ने जमीन विवाद को लेकर कार से दामाद को रौंदा, 5 पर हत्या का मामला दर्ज
वहीं, गोगुंदा-उदयपुर हाईवे मार्ग भी बाधित हो गया है. साथ ही पुलिस और पेट्रोलिंग टीम दोनों शवों को निकालने का प्रयास में जुटी है. पुलिस ने यातायात मार्ग एक तरफा सुचारु रुप से चालू करवा दिया है.
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब हाईवे पर इस तरह का हादसा हुआ हो. इससे पहले भी मवेशियों के चलते कई बार हाइवे पर भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं. इसके बावजूद नेशनल हाईवे प्रशासन द्वारा खेतों के आसपास फेसिंग नहीं करवाई गई. इसके चलते अब भी हाईवे हादसों को न्योता दे रहा है.