ETV Bharat / state

उदयपुर की मावली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, भाजपा के लिए कुलदीप सिंह बने चुनौती

Rajasthan assembly Election 2023, उदयपुर की मावली विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं. साथ ही भाजपा से टिकट के दावेदार रहे कुलदीप सिंह वर्तमान में पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 10:06 PM IST

उदयपुर. प्रदेश की मावली विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां एक ओर भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक धर्म नारायण जोशी का टिकट काटकर उनकी जगह नए प्रत्याशी केजी पालीवाल पर दांव खेला है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने पुष्कर लाल डांगी को मैदान में उतारा है. भाजपा की ओर से टिकट की दावेदारी कर रहे कुलदीप सिंह को टिकट न मिलने से वो नाराज थे और आखिरकार उन्होंने आरएलपी का दामन थाम लिया. इतना ही नहीं कुलदीप सिंह ने आरएलपी से अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है.

मावली में होगा दिलचस्प मुकाबला : मावली में भाजपा के मजबूत दावेदार रहे कुलदीप सिंह चुण्डावत ने पार्टी से किनारा कर लिया. नामांकन दाखिल करने के कुछ ही घंटे पहले उन्होंने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ज्वाइन कर ली और बकायदा नामांकन भी दाखिल कर दिया. कुलदीप के चुनावी मैदान में उतरने से मावली में चुनावी मुकाबला अब सख्त हो गया. कुलदीप और उसके समर्थक ऐन मौके तक टिकट की आस लगाकर बैठे थे, लेकिन भाजपा ने धर्मनारायण जोशी की जगह ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए केजी पालीवाल को चुनावी मैदान में उतार दिया. हालांकि, पालीवाल क्षेत्र के पुराने कार्यकर्ता हैं और पार्टी की बरसों से सेवा कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दे दिया.

इसे भी पढ़ें - बागियों ने बढ़ाई भाजपा की चिंता, दो दर्जन से ज्यादा ने भरा नामांकन, पार्टी ने किया ये बड़ा दावा

मावली सीट का सियासी इतिहास व संरचना : मावली के पहले विधायक जर्नादन राय नागर से लेकर निरजंन नाथ आचार्य, हनुमान प्रसाद प्रभाकर और शांतिलाल चपलोत जैसे दिग्गजों ने मावली के विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया है. मावली सीट उदयपुर जिले की सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार मावली विधानसभा की जनसंख्या 3,20,997 है. जिसका 86.89 फीसदी हिस्सा ग्रामीण व 13.11 फीसदी हिस्सा शहरी है, जबकि कुल आबादी का 23.11 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति और 10.23 प्रतिशत अनुसूचित जाति है. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार मावली विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2,28,377 है और 259 पोलिंग बूथ है.

2013 का चुनावी परिणाम : साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मावली विधानसभा से भाजपा के दली चंद डांगी ने कांग्रेस विधायक पुष्कर लाल डांगी को 23465 मतों से पराजित किया था. भाजपा के दली चंद डांगी को 84558 वोट और कांग्रस के पुष्कर लाल डांगी को 61093 वोट मिले थे. वहीं, 2018 में कुल 234484 वोटर्स थे. 2023 में 20479 वोटर और जुड़े हैं, ऐसे में यहां कुल वोटर 254963 हो गए हैं. 2018 में धर्मनारायण जोशी 26,978 वोटर से जीते थे. सनवाड़-फतहनगर पालिका क्षेत्र इसी विधानसभा का हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें - प्रल्हाद जोशी का बड़ा बयान, कहा- भ्रष्टाचार के पैसों से चुनाव लड़ना चाहते हैं सीएम अशोक गहलोत

भाजपा-कांग्रेस का खेल बिगड़ेंगे कुलदीप सिंह : कांग्रेस ने यहां पुष्कर लाल डांगी पर दांव लगाया है. बता दें कि विधायक रहे पुष्कर लाल डांगी प्रधान का चुनाव भी जीत चुके हैं. उन्होंने 2008 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन पिछले दो बार से वो विधानसभा चुनाव हार रहे हैं. डांगी का पिछली बार टिकट भी कट गया था. वो डॉ. सीपी जोशी और अशोक गहलोत के खास बताए जाते हैं.

उदयपुर. प्रदेश की मावली विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां एक ओर भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक धर्म नारायण जोशी का टिकट काटकर उनकी जगह नए प्रत्याशी केजी पालीवाल पर दांव खेला है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने पुष्कर लाल डांगी को मैदान में उतारा है. भाजपा की ओर से टिकट की दावेदारी कर रहे कुलदीप सिंह को टिकट न मिलने से वो नाराज थे और आखिरकार उन्होंने आरएलपी का दामन थाम लिया. इतना ही नहीं कुलदीप सिंह ने आरएलपी से अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है.

मावली में होगा दिलचस्प मुकाबला : मावली में भाजपा के मजबूत दावेदार रहे कुलदीप सिंह चुण्डावत ने पार्टी से किनारा कर लिया. नामांकन दाखिल करने के कुछ ही घंटे पहले उन्होंने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ज्वाइन कर ली और बकायदा नामांकन भी दाखिल कर दिया. कुलदीप के चुनावी मैदान में उतरने से मावली में चुनावी मुकाबला अब सख्त हो गया. कुलदीप और उसके समर्थक ऐन मौके तक टिकट की आस लगाकर बैठे थे, लेकिन भाजपा ने धर्मनारायण जोशी की जगह ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए केजी पालीवाल को चुनावी मैदान में उतार दिया. हालांकि, पालीवाल क्षेत्र के पुराने कार्यकर्ता हैं और पार्टी की बरसों से सेवा कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दे दिया.

इसे भी पढ़ें - बागियों ने बढ़ाई भाजपा की चिंता, दो दर्जन से ज्यादा ने भरा नामांकन, पार्टी ने किया ये बड़ा दावा

मावली सीट का सियासी इतिहास व संरचना : मावली के पहले विधायक जर्नादन राय नागर से लेकर निरजंन नाथ आचार्य, हनुमान प्रसाद प्रभाकर और शांतिलाल चपलोत जैसे दिग्गजों ने मावली के विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया है. मावली सीट उदयपुर जिले की सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार मावली विधानसभा की जनसंख्या 3,20,997 है. जिसका 86.89 फीसदी हिस्सा ग्रामीण व 13.11 फीसदी हिस्सा शहरी है, जबकि कुल आबादी का 23.11 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति और 10.23 प्रतिशत अनुसूचित जाति है. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार मावली विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2,28,377 है और 259 पोलिंग बूथ है.

2013 का चुनावी परिणाम : साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मावली विधानसभा से भाजपा के दली चंद डांगी ने कांग्रेस विधायक पुष्कर लाल डांगी को 23465 मतों से पराजित किया था. भाजपा के दली चंद डांगी को 84558 वोट और कांग्रस के पुष्कर लाल डांगी को 61093 वोट मिले थे. वहीं, 2018 में कुल 234484 वोटर्स थे. 2023 में 20479 वोटर और जुड़े हैं, ऐसे में यहां कुल वोटर 254963 हो गए हैं. 2018 में धर्मनारायण जोशी 26,978 वोटर से जीते थे. सनवाड़-फतहनगर पालिका क्षेत्र इसी विधानसभा का हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें - प्रल्हाद जोशी का बड़ा बयान, कहा- भ्रष्टाचार के पैसों से चुनाव लड़ना चाहते हैं सीएम अशोक गहलोत

भाजपा-कांग्रेस का खेल बिगड़ेंगे कुलदीप सिंह : कांग्रेस ने यहां पुष्कर लाल डांगी पर दांव लगाया है. बता दें कि विधायक रहे पुष्कर लाल डांगी प्रधान का चुनाव भी जीत चुके हैं. उन्होंने 2008 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन पिछले दो बार से वो विधानसभा चुनाव हार रहे हैं. डांगी का पिछली बार टिकट भी कट गया था. वो डॉ. सीपी जोशी और अशोक गहलोत के खास बताए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.