उदयपुर. जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र के पलूना स्कूल की एक अध्यापिका का शव स्कूल परिसर के बाहर लहूलुहान हालत में मिला है. शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान नजर आ रहे हैं. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
शव राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नीतू खराड़ी निवासी अम्बाला छानी का बताया जा रहा है. वह स्कूल से घर के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं पहुंची. जानकारी के अनुसार काले रंग की वैन में आए बदमाशों ने उसकी गर्दन पर वार किया, मौके पर तलवार भी पड़ी हुई मिली है.
पढ़ें- Special : 'स्पर्श' के माध्यम से बच्चों को जागरूक कर रहे हैं राजस्थान के IAS नवीन जैन
वहीं, इस घटना के बाद से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. बता दें कि पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.