ETV Bharat / state

PM नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा, BJP भी तैयारियों में जुटी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 मई को राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. यहां पीएम जनसभा को संबोधित करने के साथ ही मेवाड़ की जनता को एक साथ कई सौगात देने (PM Narendra Modi Rajasthan Visit) वाले हैं.

PM Narendra Modi Rajasthan Visit
PM Narendra Modi Rajasthan Visit
author img

By

Published : May 8, 2023, 3:27 PM IST

सांसद दीया कुमारी

उदयपुर. प्रदेश की सियासत में अब चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. कर्नाटक चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में चुनावी शंखनाद करने के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी 10 मई को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो मेवाड़-मारवाड़ की जनता को संबोधित करेंगे. ऐसे में पीएम के इस दौरे को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा के नेता भी तैयारियों में जुट गए हैं. असल में प्रदेश में पार्टी की सियासी जमीन को मजबूत करने के साथ ही पीएम राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यही वजह है कि पीएम की जनसभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य पदाधिकारी व सांसद तैयारियों में जुट गए हैं.

श्रीनाथजी के करेंगे दर्शन - प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी राजसमंद के नाथद्वारा आएंगे, जहां पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. इतना ही नहीं यहां पीएम पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद जनसभा को संबोधित सकते हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर राजसमंद सांसद दीया कुमारी भी अब लगातार तैयारियों का जायजा ले रही है. श्रीनाथजी की नगरी में प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है.

पीएम के कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन के अधिकारियों की ओर से भी तैयारियों तेज हो गई हैं. लालबाग स्थित दामोदरलाल महाराज स्टेडियम में डोम लगाने, हेलीपेड बनाने सहित तमाम कार्य तेजी से चल रहे हैं. बताया गया कि पीएम मोदी बुधवार को श्रीनाथजी के दर्शन के बाद नाथद्वारा से देवगढ़ तक के लिए रेलवे की मीटर गेजलाइन को ब्रॉडगेज में बदलने के कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वो जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत और वसंधुरा राजे के कनेक्शन पर सियासी गलियारों में चर्चा तेज, पहले भी उठ चुके हैं सवाल

तैयारियों में जुटी सांसद दीया कुमारी - मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि हम सबके लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 मई को नाथद्वारा आ रहे हैं. यहां पीएम भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद एक आम सभा को संबोधित करेंगे. इस आयोजन की तैयारी में शासन-प्रशासन के साथ ही सभी लोग जुटे हैं. दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की विजिट बहुत अच्छी हो, इसको लेकर सभी लोग काम कर रहे हैं. भाजपा सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मावली-मारवाड़ की रेललाइन का शिलान्यास भी करेंगे. पहले फेज में मावली से देवगढ़ तक मीटरगेज लाइन को ब्रॉडगेज में बदला जाएगा. उन्होंने बताया कि कई सालों से इसकी मांग की जा रही थी, जो अब जाकर पूरी हो रही है.

सुरक्षा एजेंसी ने संभाला मोर्चा - पीएम की विजिट को लेकर अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों ने अब मोर्चा संभाल लिया है. पीएम के दौरे को लेकर जहां एसपीजी के अधिकारियों ने उदयपुर के एयरपोर्ट का दौरा किया. वहीं, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने आवश्यक जानकारी एसपीजी के अधिकारियों संग साझा की. इसके इतर एसपीजी व अन्य एजेंसियों के अधिकारी अभी से ही मंदिर और सभा स्थल पर सक्रिय हो गए हैं.

ये है पीएम का प्रोग्राम - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से बुधवार को विशेष विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां शासन-प्रशासन के अधिकारी उनका स्वागत करेंगे. वहीं, पीएम हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा पहुंचेंगे, जहां वो मार्गी वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ भगवान श्रीनाथजी के राजभोग झांकी के दर्शन करेंगे. इसके बाद नाथद्वारा के दामोदर धाम स्टेडियम में एक आम जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम जनसभा स्थल से मेवाड़ की जनता को कई सौगातें देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नाथद्वारा से आबूरोड के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद वापस उदयपुर आएंगे और यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

सांसद दीया कुमारी

उदयपुर. प्रदेश की सियासत में अब चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. कर्नाटक चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में चुनावी शंखनाद करने के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी 10 मई को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो मेवाड़-मारवाड़ की जनता को संबोधित करेंगे. ऐसे में पीएम के इस दौरे को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा के नेता भी तैयारियों में जुट गए हैं. असल में प्रदेश में पार्टी की सियासी जमीन को मजबूत करने के साथ ही पीएम राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यही वजह है कि पीएम की जनसभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य पदाधिकारी व सांसद तैयारियों में जुट गए हैं.

श्रीनाथजी के करेंगे दर्शन - प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी राजसमंद के नाथद्वारा आएंगे, जहां पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. इतना ही नहीं यहां पीएम पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद जनसभा को संबोधित सकते हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर राजसमंद सांसद दीया कुमारी भी अब लगातार तैयारियों का जायजा ले रही है. श्रीनाथजी की नगरी में प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है.

पीएम के कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन के अधिकारियों की ओर से भी तैयारियों तेज हो गई हैं. लालबाग स्थित दामोदरलाल महाराज स्टेडियम में डोम लगाने, हेलीपेड बनाने सहित तमाम कार्य तेजी से चल रहे हैं. बताया गया कि पीएम मोदी बुधवार को श्रीनाथजी के दर्शन के बाद नाथद्वारा से देवगढ़ तक के लिए रेलवे की मीटर गेजलाइन को ब्रॉडगेज में बदलने के कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वो जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत और वसंधुरा राजे के कनेक्शन पर सियासी गलियारों में चर्चा तेज, पहले भी उठ चुके हैं सवाल

तैयारियों में जुटी सांसद दीया कुमारी - मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि हम सबके लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 मई को नाथद्वारा आ रहे हैं. यहां पीएम भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद एक आम सभा को संबोधित करेंगे. इस आयोजन की तैयारी में शासन-प्रशासन के साथ ही सभी लोग जुटे हैं. दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की विजिट बहुत अच्छी हो, इसको लेकर सभी लोग काम कर रहे हैं. भाजपा सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मावली-मारवाड़ की रेललाइन का शिलान्यास भी करेंगे. पहले फेज में मावली से देवगढ़ तक मीटरगेज लाइन को ब्रॉडगेज में बदला जाएगा. उन्होंने बताया कि कई सालों से इसकी मांग की जा रही थी, जो अब जाकर पूरी हो रही है.

सुरक्षा एजेंसी ने संभाला मोर्चा - पीएम की विजिट को लेकर अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों ने अब मोर्चा संभाल लिया है. पीएम के दौरे को लेकर जहां एसपीजी के अधिकारियों ने उदयपुर के एयरपोर्ट का दौरा किया. वहीं, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने आवश्यक जानकारी एसपीजी के अधिकारियों संग साझा की. इसके इतर एसपीजी व अन्य एजेंसियों के अधिकारी अभी से ही मंदिर और सभा स्थल पर सक्रिय हो गए हैं.

ये है पीएम का प्रोग्राम - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से बुधवार को विशेष विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां शासन-प्रशासन के अधिकारी उनका स्वागत करेंगे. वहीं, पीएम हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा पहुंचेंगे, जहां वो मार्गी वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ भगवान श्रीनाथजी के राजभोग झांकी के दर्शन करेंगे. इसके बाद नाथद्वारा के दामोदर धाम स्टेडियम में एक आम जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम जनसभा स्थल से मेवाड़ की जनता को कई सौगातें देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नाथद्वारा से आबूरोड के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद वापस उदयपुर आएंगे और यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.