उदयपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी चार दिवसीय उदयपुर प्रवास पर हैं. इस दौरान बुधवार को उदयपुर शहर भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. साथ ही 30 जून को उदयपुर में आयोजित होने वाली अमित शाह की सभा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार की गलत नीति का ही परिणाम है कन्हैयालाल हत्याकांड.
हत्याकांड को लेकर गहलोत सरकार को घेरा : अरुण चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि कन्हैयालाल हत्याकांड में पुलिस ने जांच को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया. जब यह पूरा मामला एनआईए तक पहुंचा तब इस मामले के सारे आरोपियों को पकड़ा गया. दो आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की गहलोत सरकार ने इस पूरे मामले में लीपापोती करने की कोशिश की, लेकिन जब एनआईए ने केस अपने हाथ में लिया तो जांच तेज गति से हुई. यही कारण है कि प्रदेश में लगातार आतंकवादी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाईकोर्ट में सरकार की ओर से ढीली पैरवी के चलते जयपुर सीरियल ब्लास्ट के आतंकी छूट जाते हैं.
शेखावत के वायरल वीडियो को बताया निराधार : भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे पर पूछे गए सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी पार्टी कैडर बेस पार्टी है. इसका निर्णय समय आने पर लिया जाएगा. पार्टी सबके लिए दायित्व तय करती है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शक्तावत के वायरल हुए वीडियो पर उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत को पार्टी ने सीएम का चेहरा तय करने के लिए नहीं कहा है. कई बार इस तरह की गॉसिप वायरल हो जाती हैं, जिनका कोई ठोस आधार नहीं होता.