उदयपुर. शहर के समीप लखावली ग्राम पंचायत के डांगियो का गुढा गांव को पंचायत के परिसीमन के दौरान लोयरा ग्राम पंचायत में शामिल कर दिया गया. जिससे डांगियों का गुढा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्री के बाहर जोरदार हंगामा किया और मांग उठाई कि पंचायत परिसीमन में डांगियों का गुढा गांव को लोयरा की बजाय लखावली में रहने दिया जाए.
पढ़ें- BJP कैंडिडेट सोनाली फोगाट के TIK-TOK पर हैं लाखों दीवाने, देखिए धमाकेदार वीडियो
इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान साफ किया कि राजनिति के चलते यह परिसीमन किया गया है, लेकिन इस आदेश के बाद ग्रामीणों को परेशानी होगी लेकिन सरकार सुनने को तैयार तक नहीं है. हांलाकि ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद साफ किया कि अगर हमारी मांग पर ध्यान नहीं देती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.