उदयपुर. जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार पैंथर (panther) का आतंक दिन-व-दिन बढ़ता ही जा रहा है और एक बार फिर पैंथर का आतंक देखने को मिला जहां ग्रामीण इलाकों में पैंथर ने पालतु बकरियों को अपना शिकार बनाया और करीब 6 से 7 बकरियों को पैंथर ने मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के अनुसार गोगुन्दा थाना क्षेत्र के मारूवास की डांग भागल में पेंथर आबादी क्षेत्र में घुस गया और पेंथर ने देवी सिंह के मकान में घुसकर उसके बाड़े में बंधी 7-8 बकरियों का शिकार कर लिया. जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पेंथर की सूचना पर ग्रामीण और स्थानीय सरपंच मौके पर पहुंचे.
पढें: उदयपुर: 3 बच्चों को तालाब में फेंकने वाली मां गिरफ्तार
जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी देते हुए पिंजरा लगवाने की मांग की है.सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. उदयपुर के ग्रामीण अंचलों में लगातार पैंथर की इस प्रकार की घटनाएं अब बढ़ने लगी हैं खास करके पैंथर गाय के बछड़े और बकरियों को अपना शिकार बनाते हैं.
शहर वासी सीखेंगे योग के गुर
शहरवासियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये उदयपुर नगर निगम (Udaipur Municipal Corporation) और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय योग कार्यशाला शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
निगम महापौर गोविंद सिंह टांक ने बताया कि शहर वासियों के लिये नगर निगम और मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज से 15 दिवसीय योग कार्यशाला शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शहरवासी प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक इस शिविर का लाभ ले सकते हैं. इस ऑनलाइन शिविर के माध्यम से शहरवासियों को प्रतिदिन घर पर ही योग के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के बारे में जानकारी दी जाएगी. शिविर शनिवार 12 जून से 26 जून तक आयोजित किया जाएगा. यह शिविर पूर्णतया ऑनलाइन होगा, इसमें शहर के प्रमुख योग आचार्यों की ओर से इम्यूनिटी बूस्टिंग और हैप्पीनेस की विशेष क्रियाओं का अभ्यास करवाया जाएगा.