उदयपुर. शहर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में 12 घंटे बाद पैंथर की दहशत खत्म हुई, जिसके बाद छात्राओं ने राहत की सांस ली. दरअसल, उदयपुर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के परमात्मा गर्ल्स हॉस्टल में एक पैंथर घुस गया था, जिस समय पैंथर हॉस्टल में घुसा उस वक्त वहां करीब 10 से 15 छात्राएं मौजूद थीं. ऐसे में छात्राओं ने घबराकर अपने आप को कमरों में बंद कर लिया. हालांकि, इस बीच हॉस्टल में खाना बनाने वाला एक युवक सीढ़ियों की ओर गया, जहां मौजूद पैंथर ने उस पर पीछे से हमला किया, लेकिन उसके शोर मचाने पर पैंथर हॉस्टल के थर्ड फ्लोर पर जाकर दुबक गया. इसके बाद हॉस्टल के केयरटेकर इसकी सूचना हॉस्टल के अन्य स्टाफों व स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद हिरण मगरी थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया जा सका.
दरअसल, सुबह 11 बजे हिरण मगरी थाना पुलिस को हॉस्टल में पैंथर के प्रवेश की सूचना मिली, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम हॉस्टल पहुंची. यहां हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिसमें पैंथर का घूमते नजर आया. साथ ही पता चला कि पैंथर हॉस्टल की खिड़की से भीतर आया था. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पैंथर के लोकेशन को ट्रैक किया और फिरे उसे ट्रेंकुलाइज किया गया.
इसे भी पढ़ें - उदयपुर के गर्ल्स हॉस्टल में घुसा पैंथर, हमले का किया प्रयास, CCTV में हुआ कैद
पैंथर के ट्रेंकुलाइज होने के बाद छात्राओं ने ली राहत की सांस : पैंथर होने की सूचना जैसे ही हॉस्टल की छात्राओं को लगी तो पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. इस दौरान करीब 10 से 15 छात्राएं हॉस्टल में मौजूद थीं. जानकारी के अनुसार परमात्मा गर्ल्स हॉस्टल में करीब 32 कमरे हैं, जिसमें 50 से ज्यादा छात्राएं रहती हैं. हालांकि पैंथर के रेस्क्यू से पहले सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन सभी घबराई हुई थी. वहीं, 12 घंटे बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइजर कर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई, जिसके बाद छात्राओं ने राहत की सांस ली.
हॉस्टल के बाहर उमड़ी भीड़ : हॉस्टल में पैंथर होने की सूचना के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंच गए. हालांकि, बाद में पुलिस प्रशासन ने भीड़ को वहां से हटाया. इस बीच वहां एकत्रित हुए लोगों ने वीडियो भी बनाया. बताया गया कि पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसके स्वास्थ्य की जांच करेंगे और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - आधी रात को घर में घुसा पैंथर, परिवार के लोग सहमे, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
वहीं, मनवाखेड़ा क्षेत्र स्थित परमार्थ गर्ल्स हॉस्टल के इंचार्ज रजत सक्सेना ने बताया कि पैंथर के प्रवेश के दौरान वो हॉस्टल कैंपस में मौजूद थे. इसी बीच तीसरे माले पर खाना बनाने वाले राजू ने शोर मचाया. ऐसे में उसकी आवाज को सुनकर सभी छात्राएं कमरों से भागने लगीं. शोर मचाने से पैंथर भी नीचे की तरफ भाग गया. इसके बाद जब सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो पैंथर कैंपस में दिखाई दिया. फिर इसकी सूचना स्थानीय थाने और वन विभाग के अधिकारियों को दी गई.