उदयपुर. प्रदेश के गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने गांवों पर फोकस किया है. गांवों-कस्बों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बेस्ट टूरिज्म विलेज कंपटीशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसमें राजस्थान के उदयपुर सहित अन्य जिलों के गांव भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं. इसके बाद राज्य स्तर पर और फिर 15 जुलाई को पर्यटन दृष्टि वाले श्रेष्ठ गांव की घोषणा की जाएगी.
गांव में पर्यटन को उभारने पर फोकसः केंद्र सरकार द्वारा गांव के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है. जिससे ग्रामीण पर्यटन स्थलों का विकास और पर्यटन के तौर पर उभरा जा सके. केंद्र सरकार द्वारा उद्योग, गैर सरकारी संगठनों और समुदायों को शामिल करते हुए एक स्वस्थ परिवेश देने और स्वरोजगार के अतिरिक्त राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए यह पहल शुरू की गई है. इसके लिए जिला स्तर कोई भी अधिकारी या गांव का प्रतिनिधि अथवा आम आदमी भी अपने गांव के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर से भी इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि उन बेस्ट विलेज को सम्मानित किया जाएगा, जो रूलर टूरिज्म के क्षेत्र में बेस्ट उदाहरण हैं. उदयपुर से मेनार, जयसमंद और केवड़ा की नाल, राजसमंद से हल्दीघाटी, कुंभलगढ़ के आवेदन किया जा सकता है. वहीं अवार्ड जीतने वाले पर्यटन स्थलों पर केंद्र सरकार फंडिंग करेगी.