उदयपुर. शहर में रविवार को तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत (National Wheelchair Cricket Championship) हुई. इसमें विभिन्न राज्यों के 16 टीमों के 300 से अधिक व्हीलचेयर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसमें जीतने वाली टीम को 2.5 लाख इनाम राशी दी जाएगी.
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए बताया कि (Wheelchair Cricket Championship in Udaipur) उदयपुर में दिव्यांगजन के विविध खेलों की यह चौथी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप है. इससे पूर्व संस्थान एक बार ब्लाइंड क्रिकेट एवं दो बार पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप आयोजित कर चुका है. उन्होंने कहा कि संस्थान डबोक में नेशनल पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी का प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है.
27 नवम्बर से 3 दिसंबर तक चलने वाली इस तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2022 में 16 टीमों के 300 से अधिक व्हीलचेयर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप में राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बड़ौदा, गुजरात, मुम्बई, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना की कुल 16 टीमों के 300 से अधिक व्हीलचेयर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. साथ ही चैम्पियनशिप की सफलता और व्यवस्था में 100 से ज्यादा खेल अधिकारी भी आ रहे हैं. इन सबके लिए संस्थान ने 80-90 साधकों की टीम का गठन किया है.
पढ़ें. अलवर में तीन दिवसीय दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
28 नवंबर को खेले जाएंगे 6 मैच : नारायण पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड पर प्रातः 8 से 12 बजे तक हरियाणा वर्सेज कर्नाटक और 12.30 से सांय 4 बजे तक उतर प्रदेश वर्सेज तमिलनाडु, राणा प्रताप नगर ग्राउंड में प्रातः 8 बजे उत्तराखंड वर्सेज आंध्र प्रदेश व दोपहर 12.30 बजे हिमाचल वर्सेज तेलंगाना और आर सी ए ग्राउंड में सुबह 8 बजे राजस्थान वर्सेज गुजरात और 12.30 बजे मध्यप्रदेश बड़ौदा से भिड़ेगी.
विजेता टीम को 2.50 लाख : इस चैम्पियनशिप में चैम्पियन (विजेता) टीम को रोलिंग ट्रॉफी के साथ 2.50 लाख रुपए (Wheelchair Cricket Championship prize Money) और उप-विजेता टीम को 1.50 लाख रुपए नकद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे. दोनों सेमीफाइनल की उप-विजेता टीमों को 50-50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. रोलिंग ट्रॉफी गत विजेता पंजाब के पास है. भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान सोमजित सिंह ने बताया कि दिव्यांगों के क्रिकेट के नियम दो बदलावों के साथ सामान्य ही हैं. इसमें पिच 20 यार्ड का और बाउंड्री 40-45 मीटर की होती है. जबकि संकलांग क्रिकेट में पिच 22 यार्ड का और बाउंड्री 60 मीटर की होती है.