उदयपुर. राजसमंद जिले के प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में गुरुवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए (Mukesh Ambani visit Shrinathji Temple on Dec 29) पहुंचेंगे. अंबानी परिवार में नए मेहमान की अपार खुशियों को लेकर सह-परिवार प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. मंदिर के मोतीमहल से लेकर मंदिर तक सजावट की जा रही है.
अंबानी नाना बनने के बाद पहली बार भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. ऐसे में उनके साथ उनकी माता कोकिला बेन भी होंगी. उनके पड़ दादी बनने की खुशी में गुरुवार को नाथद्वारा में श्रीनाथजी को भव्य मनोरथ कराया जाएगा. परिवार के सदस्य गुरुवार को सुबह 10 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से होते हुए नाथद्वारा पहुंचेंगे. श्रीनाथजी मंदिर में मनोरथ कराने के लिए मुकेश अंबानी, नीता अंबानी तथा इनके पुत्र आकाश व अनंत पुत्र वधु एवं पौत्र तथा भाई अनिल अंबानी, टीना अंबानी, उनके पुत्र अनमोल एवं अंशुल सहित सभी सदस्य यहां आएंगे.
पढ़ें: Mukesh Ambani in Rajasthan: मुकेश अंबानी पहुंचे नाथद्वारा, श्रीनाथजी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
अनंत अंबानी आज नाथद्वारा आएंगे: रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन अनंत अंबानी का बुधवार को नाथद्वारा आने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. वे आज भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद रात्रि विश्राम नाथद्वारा में ही करेंगे. इससे पहले भगवान श्रीनाथजी के मंदिर में ही आकाश अंबानी ने 5G की लॉन्चिंग की थी. गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 19 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. ईशा की शादी उद्योगपति अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है. ईशा ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है. ईशा और दोनों बच्चे स्वस्थ हैं. बेटी का का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा गया है.