ETV Bharat / state

Mohanlal Sukhadia University : शिक्षकों ने वीसी को घेरा, कटारिया और सीपी जोशी को दिया ज्ञापन - Rajasthan Hindi News

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने गुरुवार को कुलपति का घेराव किया. शिक्षकों ने असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए लंबे समय से अटके प्रमोशन को पूरा करने की मांग की.

Mohanlal Sukhadia University
Mohanlal Sukhadia University
author img

By

Published : May 18, 2023, 8:06 PM IST

उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में शिक्षकों के लंबे समय से अटके हुए प्रमोशन (सीएएस) को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर गुरुवार को शिक्षकों ने बड़ा आंदोलन किया. कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी के चेंबर में आते ही 60 से अधिक शिक्षकों ने कुलपति का घेराव किया और अविलंब प्रमोशन प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग की.

नैक रेटिंग पर पड़ेगा असर : शिक्षकों ने कुलपति को बताया कि कॉलेज शिक्षा में 1300 से अधिक लोगों के एक साथ प्रमोशन और एरियर के आर्डर हो गए हैं. राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में भी प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, लेकिन सुखाड़िया विवि किसी न किसी बहाने प्रमोशन प्रक्रिया को टाल रहा है. आगामी दिनों में विश्वविद्यालय में नैक (नेशनल असेसमेंट एक्रिडेशन कमेटी) की विजिट भी होनी है. प्रमोशन के अभाव में नैक ग्रेडिंग पर भी असर पड़ना तय है.

पढ़ें. सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं देवेन्द्र झाझड़िया को डी.लिट की मानद उपाधि

राज्यपाल ने दिया आश्वासन : उन्होंने कहा कि ऐसे में विश्वविद्यालय के शिक्षक राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेज के शिक्षकों से स्वाभाविक रूप से पिछड़ जाएंगे. विश्वविद्यालय के शिक्षक पिछले लंबे समय से प्रमोशन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. पिछले दिनों राज्यपाल के उदयपुर प्रवास के दौरान भी शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर प्रमोशन प्रक्रिया को पूर्ण करने का आग्रह किया था. कुलपति ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे इस माह के अंत तक प्रमोशन की प्रक्रिया को हर हाल में पूर्ण कर देंगे.

उन्होंने इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल प्रभारी प्रो. प्रदीप त्रिखा से बात कर प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा. साथ ही उन्होंने कुलसचिव सीआर देवासी, उप कुलसचिव डॉ. मुकेश बारबर और ओएसडी डॉ. अमित गुप्ता को आदेशित किया कि वे सम्पूर्ण प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराएं. शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने विवि अतिथि गृह में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को ज्ञापन देकर आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया. प्रो. दिग्विजय भटनागर, प्रो. एमएस राठौड़, डॉ. नीतू परिहार, डॉ. नवीन नंदवाना और डॉ. हर्षदा जोशी की अगुवाई में शिक्षकों ने आंदोलन किया.

उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में शिक्षकों के लंबे समय से अटके हुए प्रमोशन (सीएएस) को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर गुरुवार को शिक्षकों ने बड़ा आंदोलन किया. कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी के चेंबर में आते ही 60 से अधिक शिक्षकों ने कुलपति का घेराव किया और अविलंब प्रमोशन प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग की.

नैक रेटिंग पर पड़ेगा असर : शिक्षकों ने कुलपति को बताया कि कॉलेज शिक्षा में 1300 से अधिक लोगों के एक साथ प्रमोशन और एरियर के आर्डर हो गए हैं. राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में भी प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, लेकिन सुखाड़िया विवि किसी न किसी बहाने प्रमोशन प्रक्रिया को टाल रहा है. आगामी दिनों में विश्वविद्यालय में नैक (नेशनल असेसमेंट एक्रिडेशन कमेटी) की विजिट भी होनी है. प्रमोशन के अभाव में नैक ग्रेडिंग पर भी असर पड़ना तय है.

पढ़ें. सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं देवेन्द्र झाझड़िया को डी.लिट की मानद उपाधि

राज्यपाल ने दिया आश्वासन : उन्होंने कहा कि ऐसे में विश्वविद्यालय के शिक्षक राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेज के शिक्षकों से स्वाभाविक रूप से पिछड़ जाएंगे. विश्वविद्यालय के शिक्षक पिछले लंबे समय से प्रमोशन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. पिछले दिनों राज्यपाल के उदयपुर प्रवास के दौरान भी शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर प्रमोशन प्रक्रिया को पूर्ण करने का आग्रह किया था. कुलपति ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे इस माह के अंत तक प्रमोशन की प्रक्रिया को हर हाल में पूर्ण कर देंगे.

उन्होंने इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल प्रभारी प्रो. प्रदीप त्रिखा से बात कर प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा. साथ ही उन्होंने कुलसचिव सीआर देवासी, उप कुलसचिव डॉ. मुकेश बारबर और ओएसडी डॉ. अमित गुप्ता को आदेशित किया कि वे सम्पूर्ण प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराएं. शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने विवि अतिथि गृह में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को ज्ञापन देकर आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया. प्रो. दिग्विजय भटनागर, प्रो. एमएस राठौड़, डॉ. नीतू परिहार, डॉ. नवीन नंदवाना और डॉ. हर्षदा जोशी की अगुवाई में शिक्षकों ने आंदोलन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.