ETV Bharat / state

'युवाओं को अपनी कमियों को पहचानकर, उन्हें दूर करने की दरकार' : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ - लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मेवाड़ ने जनसमूह को तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर 8वां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है.

Dr Lakshyaraj Singh Mewar
Dr Lakshyaraj Singh Mewar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 6:41 PM IST

उदयपुर. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मंगलवार को जनसमूह को तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर दुनिया में पहली बार तनाव प्रबंधन से संबंधित यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने विश्व में पहली बार तनाव प्रबंधन की श्रेणी को शामिल किया है. डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने यह विश्व कीर्तिमान पैलेस प्रांगण में उपस्थित जनसमूह को तनाव मुक्त जीवन जीने का पाठ पढ़ाकर स्थापित किया है.

इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी तनाव से ग्रसित है, जबकि इसका स्थायी समाधान खुद के ही मन-मस्तिष्क में मौजूद है. युवाओं सहित हर वर्ग को यह बात आत्मसात करनी होगी कि असफलता के बाद भी सफलता के द्वार हमेशा खुले रहते हैं. हार के बाद जीत की उम्मीद भी हमेशा जिंदा रहती है. जरूरत खुद की छोटी-छोटी खामियों को चिह्नित कर उन्हें दूर करने की है. साथ ही कठिन परिश्रम और एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की जरूरत है. अगर लक्ष्य प्राप्ति के पथ पर लगातार संघर्ष जारी रखा तो निर्धारित लक्ष्य पर राज सुनिश्चित है.

पढ़ें. डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 40 मिनट में 21 हजार 58 पौधों का किया बीजरोपण

डॉ. लक्ष्यराज सिंह पिछले 6 सालों में समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, महिला स्वच्छता प्रबंधन जैसे विषयों पर 8 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर चुके हैं. उनका कहना है कि ये विश्व कीर्तिमान देश-दुनिया में समाज सेवा और नागरिक दायित्वों के निर्वहन की अलख जगाने की पुनीत सोच के साथ स्थापित किए हैं, जिसका क्रम अनवरत जारी रहेगा.

जानिए कब कौन-सा विश्व कीर्तिमान कैसे स्थापित किया

रिकॉर्ड 1: मार्च 2019 को जरूरतमंदों को वस्त्रों का दान कर पहला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. एकत्रित किए कपड़ों को भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, ओमान, श्रीलंका, यूएई सहित अन्य देशों के शहरों से एकत्रित कर जरूतमंदों तक पहुंचाया.

रिकॉर्ड 2: अगस्त 2019 को 24 घंटे में स्टेशनरी छात्र-छात्रों में वितरित कर दूसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उदयपुर संभाग में एक महीने तक शिक्षा प्रोत्साहन कैंपेन चलाकर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल, आदि शिक्षण सामग्री वितरित की.

रिकॉर्ड 3: जनवरी 2020 को महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से पौधे लगाकर तीसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया. सिटी पैलेस के माणक चौक में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने अमलतास, गुलमोहर, सहजन और केशिया श्याम वृक्षों के पौधों को लगाया गया.

पढ़ें. Lakshyaraj Singh New World Record : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के दो और कीर्तिमान लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के नाम...

रिकॉर्ड 4: जनवरी 2021 को मात्र एक घंटे में महिला स्वच्छता प्रबंधन से जुड़े प्रोडक्ट बांटकर चौथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोरोना महामारी के दौरान स्वच्छता और महिला माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की अलख जगाने के लिए सेनेटरी पैड, हैंड सैनिटाइजर, साबुन, टूथब्रश जैसे प्रोडक्ट्स दान किए.

रिकॉर्ड 5: जनवरी 2022 को एक घंटे में स्वेटर वितरण कर 5वां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

रिकॉर्ड 6: जनवरी 2022 को ही भोजन के पैकेट वितरण कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया. इसका उद्देश्य था कि कोई भूखा न सोए और पहल का संदेश जन-जन तक पहुंचाना.

रिकॉर्ड 7: जनवरी 2023 को बीज भविष्य का अभियान के तहत विभिन्न तरह के पेड़-पौधों के बीज बोकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया.

रिकॉर्ड 8: जनवरी 2024 को जनसमूह को तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है. बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने विश्व में पहली बार तनाव प्रबंधन से संबंधित यह श्रेणी बनाने की पहल की है.

उदयपुर. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मंगलवार को जनसमूह को तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर दुनिया में पहली बार तनाव प्रबंधन से संबंधित यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने विश्व में पहली बार तनाव प्रबंधन की श्रेणी को शामिल किया है. डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने यह विश्व कीर्तिमान पैलेस प्रांगण में उपस्थित जनसमूह को तनाव मुक्त जीवन जीने का पाठ पढ़ाकर स्थापित किया है.

इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी तनाव से ग्रसित है, जबकि इसका स्थायी समाधान खुद के ही मन-मस्तिष्क में मौजूद है. युवाओं सहित हर वर्ग को यह बात आत्मसात करनी होगी कि असफलता के बाद भी सफलता के द्वार हमेशा खुले रहते हैं. हार के बाद जीत की उम्मीद भी हमेशा जिंदा रहती है. जरूरत खुद की छोटी-छोटी खामियों को चिह्नित कर उन्हें दूर करने की है. साथ ही कठिन परिश्रम और एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की जरूरत है. अगर लक्ष्य प्राप्ति के पथ पर लगातार संघर्ष जारी रखा तो निर्धारित लक्ष्य पर राज सुनिश्चित है.

पढ़ें. डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 40 मिनट में 21 हजार 58 पौधों का किया बीजरोपण

डॉ. लक्ष्यराज सिंह पिछले 6 सालों में समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, महिला स्वच्छता प्रबंधन जैसे विषयों पर 8 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर चुके हैं. उनका कहना है कि ये विश्व कीर्तिमान देश-दुनिया में समाज सेवा और नागरिक दायित्वों के निर्वहन की अलख जगाने की पुनीत सोच के साथ स्थापित किए हैं, जिसका क्रम अनवरत जारी रहेगा.

जानिए कब कौन-सा विश्व कीर्तिमान कैसे स्थापित किया

रिकॉर्ड 1: मार्च 2019 को जरूरतमंदों को वस्त्रों का दान कर पहला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. एकत्रित किए कपड़ों को भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, ओमान, श्रीलंका, यूएई सहित अन्य देशों के शहरों से एकत्रित कर जरूतमंदों तक पहुंचाया.

रिकॉर्ड 2: अगस्त 2019 को 24 घंटे में स्टेशनरी छात्र-छात्रों में वितरित कर दूसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उदयपुर संभाग में एक महीने तक शिक्षा प्रोत्साहन कैंपेन चलाकर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल, आदि शिक्षण सामग्री वितरित की.

रिकॉर्ड 3: जनवरी 2020 को महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से पौधे लगाकर तीसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया. सिटी पैलेस के माणक चौक में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने अमलतास, गुलमोहर, सहजन और केशिया श्याम वृक्षों के पौधों को लगाया गया.

पढ़ें. Lakshyaraj Singh New World Record : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के दो और कीर्तिमान लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के नाम...

रिकॉर्ड 4: जनवरी 2021 को मात्र एक घंटे में महिला स्वच्छता प्रबंधन से जुड़े प्रोडक्ट बांटकर चौथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोरोना महामारी के दौरान स्वच्छता और महिला माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की अलख जगाने के लिए सेनेटरी पैड, हैंड सैनिटाइजर, साबुन, टूथब्रश जैसे प्रोडक्ट्स दान किए.

रिकॉर्ड 5: जनवरी 2022 को एक घंटे में स्वेटर वितरण कर 5वां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

रिकॉर्ड 6: जनवरी 2022 को ही भोजन के पैकेट वितरण कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया. इसका उद्देश्य था कि कोई भूखा न सोए और पहल का संदेश जन-जन तक पहुंचाना.

रिकॉर्ड 7: जनवरी 2023 को बीज भविष्य का अभियान के तहत विभिन्न तरह के पेड़-पौधों के बीज बोकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया.

रिकॉर्ड 8: जनवरी 2024 को जनसमूह को तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है. बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने विश्व में पहली बार तनाव प्रबंधन से संबंधित यह श्रेणी बनाने की पहल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.