उदयपुर. जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. जिले के मावली से विधायक धर्म नारायण जोशी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. विधायक जोशी ने बुधवार को खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
दरअसल, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी पिछले कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र के दौरे पर थे. विधायक धर्म नारायण जोशी के साथ उनके सहयोगी भाजपा नेता विजय विप्लव और अन्य दो कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में धर्म नारायण जोशी ने ट्विट कर पिछले 7 दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना वायरस की जांच कराने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः उदयपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से ढाई लाख नकदी और गहने चोरी
बता दें कि, बीते दिनों उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. ऐसे में अब जोशी और मीणा दोनों पॉजिटिव आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन हैं. वहीं, जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्य 52 सौ के पार पहुंच गई है. साथ ही अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकना अब प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.