उदयपुर. महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा रविवार को कन्हैयालाल के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता प्रदान की. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि यह बेहद ही जघन्य हत्याकांड था. इस हत्याकांड के बाद एक हंसते-खेलते परिवार की दुनिया उजड़ गई.
पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि उदयपुर की घटना में कन्हैयालाल के परिवार की कोई गलती नहीं थी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने मात्र से कोई इतनी क्रूरता के साथ उनकी हत्या कर देगा, ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता है. इस निर्मम हत्याकांड का समाज का हर व्यक्ति कठोर निंदा करता है.
इस हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली : पर्यटन मंत्री ने कहा कि परिवार से मुलाकात करने के दौरान परिजनों ने जो दर्द बयां किया, उसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता. कन्हैया के परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनकी पत्नी अभी भी इस दर्द से बाहर नहीं निकल पाई हैं. केंद्र सरकार और एनआईए की टीम इस मामले को लेकर लगातार जांच में जुटी हुई है. आने वाले समय में इस तरह की वारदात ना हो, इसके लिए हर व्यक्ति को सजग रहना चाहिए.
पढ़ें : कन्हैयालाल हत्याकांड: 150 दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ NIA नहीं पेश कर सकी चार्जशीट
उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल बहुत साधारण परिवार से थे. उपनी एक टेलरिंग की छोटी सी दुकान थी. मंत्री ने कहा कि कन्हैयालाल की इस तरह से निर्मम हत्या की गई, जिससे लोगों में आतंक फैलाया जा सके. इस वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदों ने इस घटना का वीडियो बनाया, अपने आपको तीस मार खान साबित करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
कन्हैया के बेटे यश को भी मंत्री ने समझाया : कन्हैयालाल के बेटे यश ने अपने पिता के निधन के बाद से ही एक संकल्प लिया हुआ है कि जब तक हत्यारों को फांसी ना होगी, तब तक नंगे पांव रहेगा. इस कड़कड़ाती ठंड में कन्हैया का बेटा यश नंगे पैर अपना काम कर रहा है. इसे लेकर मंत्री ने कहा कि यश को समझाया गया है. इस मामले में न्याय मिलने की लड़ाई लंबी है.
महाराष्ट्र और राजस्थान को पर्यटन की दृष्टि से किस तरह देखते हैं : महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री भी उदयपुर की खूबसूरती और यहां की नीली झीलों को देखकर काफी मुरीद हुए. उन्होंने कहा कि उदयपुर से भी पर्यटन की दृष्टि से काफी कुछ सीखा जा सकता है. उदयपुर को बहुत खूबसूरती के साथ बनाया गया है. इसलिए महाराष्ट्र के लिए भी उदयपुर से कई चीजें सीखी जा सकती हैं.
राजस्थान में बनेगी भाजपा की डबल इंजन की सरकार : इस दौरान महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. देश और राज्य में डबल इंजन की सरकार काम करेगी. प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करने वाले लोग भाजपा को सत्ता में लाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में विकास और रोजगार की काफी जरूरत है. केंद्र और राज्य में दोनों एक ही पार्टी की सरकार होगी तो विकास की गति और बढ़ेगी.