उदयपुर. शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में लूट की बड़ी वारदात (Loot in Gold Loan Office) सामने आई. जहां पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर मणप्पुरम गोल्ड में लूट की वारदात को अंजाम दिया. 5 नकाबपोश बदमाश करीब 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए नगद लूट कर फरार हो गए. उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके का यह पूरा मामला बताया जा रहा है.
दरअसल, सोमवार को मणप्पुरम गोल्ड (Loot in Manappuram Gold Loan Udaipur) के खुलते ही पांच नकाबपोश बदमाश मणप्पुरम गोल्ड में घुस गए. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि बदमाश करीब 24 किलो गोल्ड और 11 लाख रुपए नगद लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चंद्रशील ठाकुर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
पढ़ें- सराफा व्यापारी से गन पॉइंट पर लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में लूट की वारदात सामने आई है. प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि नकाबपोश बदमाश करीब 24 किलो सोना लूट कर ले गए. उन्होंने बताया कि 11 लाख रुपए नगद लूटने की भी बात सामने आ रही है. बदमाशों के पास पिस्टल था. उन्होंने पिस्टल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- चूरू मणप्पुरम गोल्ड लोन लूट का मास्टरमाइंड एनएसजी का बर्खास्त कमांडो निकला
हथियार की नोंक पर लूट- लूट की वारदात (Loot in Manappuram Gold Loan Udaipur) के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैली हुई है. घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार और एसपी विकास शर्मा गोल्ड लोन ऑफिस पहुंचे और अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. वारदात को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने शातिर तरीके से ऑफिस में प्रवेश किया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक नकाबपोश बदमाश पहले बैंक में घुसा और उसने बंदूक तानते हुए अपने अन्य साथियों को बुलाया. इसके बाद एक-एक कर 5 लुटेरे ऑफिस में घुसे और बंदूक दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
पूरे शहर में नाकाबंदी- उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले के बाद शहर में नाकाबंदी करवा दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोल्ड लोन ऑफिस के ऑडिटर संदीप यादव ने बताया कि हमें ब्रांच मैनेजर का फोन आया कि इस तरह की लूट की वारदात घटी हुई है. इस दौरान ऑफिस में करीब 11 लाख रुपए नगद और 24 किलो सोना रखा हुआ था, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि जितने भी लुटेरे थे सभी के पास अपनी-अपनी बंदूक थी.
लुटेरों ने ब्रांच मैनेजर और स्टाफ को बंधक बनाकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान गोल्ड लोन ऑफिस के लॉकर में मौजूद एक स्टाफ को लॉक खोलने के लिए कहा और बंदूक दिखाते हुए इस पूरे लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, बदमाश जीपीएस लेकर नहीं गए जो लॉकर के गोल्ड में रखा हुआ था.
प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी आंखों देखी हाल...
फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात के दौरान 2 महिला समेत 5 कर्मी मौजूद थे. इस लूट की वारदात के दौरान भावना मेघवाल और सोनू छापरवाल भी बैंक में मौजूद थे.इन दोनों ही प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारियों ने इस पूरे घटनाक्रम की आंखों देखी बयां की. भावना मेघवाल ने बताया कि वे रोज की तरह फाइनेंस कंपनी पहुंचीं लेकिन थोड़ी देर बाद एक नकाबपोश बदमाश कंपनी में घुसा उसने बंदूक दिखाते हुए सभी को एक जगह पर बैठने को कहा. इस दौरान अन्य चार नकाबपोश बदमाश भी फाइनेंस कंपनी में आ गए. सभी ने रिवॉल्वर तानते हुए एक कमर्चारी के साथ मारपीट भी की. हम सभी लोगों के हाथ पर टेप बांध दिया. एक बदमाश ने बैंककर्मी से लॉकर की चाबी छीन ली. इस दौरान उन्होंने पूरा सोना और पैसा अपने बैग में भर लिया.
फाइनेंस कंपनी में मौजूद सोनू छपरवाल ने बताया कि बदमाश जीपीएस चेक करने की मशीन भी लेकर आए थे. मशीन से बदमाशों ने जीपीएस चेक कर लिया था. अब पुलिस सभी फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को प्रताप नगर थाने लाकर उनसे पूछताछ कर रही है. उदयपुर शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक प्रताप नगर के सुंदरवास इलाके में फाइनेंस कंपनी है.