ETV Bharat / state

झालावाड़: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश तेज - INTERSTATE BIKE THIEF GANG BUSTED

झालावाड़ की भवानीमंडी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Interstate Bike Thief Gang Busted
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 13 hours ago

झालावाड़: जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अलग-अलग जगह से चोरी की गई 13 बाइक सहित दो शातिर बाइक चोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस वारदात में शामिल मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है. इधर पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी चोरी की वारदातें मौज-मस्ती और नशे का शौक पूरा करने के लिए किया करते थे.

बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश जारी (ETV Bharat Jhalawar)

मामले में जानकारी देते हुए भवानीमंडी डीएसपी प्रेम चौधरी ने बताया कि गत 22 दिसंबर को कस्बे के शीला अस्पताल के सामने से बाइक चोरी की घटना हुई थी. जिसकी भानपुरा थाना क्षेत्र निवासी पवन मेघवाल ने भवानीमंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. शनिवार को बांडीयां बाग इलाके में पुलिस नाकेबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर पूछताछ की गई, तो उनके पास मौजूद बाइक चोरी की होना पाया गया.

पढ़ें: बूंदी में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 23 मोटरसाइकिल के साथ 6 गिरफ्तार - Bike Theft Gang Busted

आरोपियों को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो निशानदेही पर चोरी की कुल 13 बाइक को बरामद कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता चला कि चोरी की वारदात में सुनेल निवासी संदीप धाकड़ नामक आरोपी भी शामिल है. वही इस बाइक चोर गिरोह का सरगना भी है. यह गिरोह झालावाड़ तथा कोटा जिले सहित सीमावर्ती मध्यप्रदेश में भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की करीब 25 से 30 बाइक एकत्रित कर एक साथ बेचने की तैयारी कर रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. वे लोग मौज मस्ती और नशे का शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी किया करते थे. गिरफ्तार आरोपी सद्दाम के खिलाफ पूर्व में भी करीब आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

झालावाड़: जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अलग-अलग जगह से चोरी की गई 13 बाइक सहित दो शातिर बाइक चोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस वारदात में शामिल मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है. इधर पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी चोरी की वारदातें मौज-मस्ती और नशे का शौक पूरा करने के लिए किया करते थे.

बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश जारी (ETV Bharat Jhalawar)

मामले में जानकारी देते हुए भवानीमंडी डीएसपी प्रेम चौधरी ने बताया कि गत 22 दिसंबर को कस्बे के शीला अस्पताल के सामने से बाइक चोरी की घटना हुई थी. जिसकी भानपुरा थाना क्षेत्र निवासी पवन मेघवाल ने भवानीमंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. शनिवार को बांडीयां बाग इलाके में पुलिस नाकेबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर पूछताछ की गई, तो उनके पास मौजूद बाइक चोरी की होना पाया गया.

पढ़ें: बूंदी में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 23 मोटरसाइकिल के साथ 6 गिरफ्तार - Bike Theft Gang Busted

आरोपियों को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो निशानदेही पर चोरी की कुल 13 बाइक को बरामद कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता चला कि चोरी की वारदात में सुनेल निवासी संदीप धाकड़ नामक आरोपी भी शामिल है. वही इस बाइक चोर गिरोह का सरगना भी है. यह गिरोह झालावाड़ तथा कोटा जिले सहित सीमावर्ती मध्यप्रदेश में भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की करीब 25 से 30 बाइक एकत्रित कर एक साथ बेचने की तैयारी कर रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. वे लोग मौज मस्ती और नशे का शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी किया करते थे. गिरफ्तार आरोपी सद्दाम के खिलाफ पूर्व में भी करीब आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.