ETV Bharat / state

उदयपुर में बैखोफ बदमाशों ने महिला से छीनी चेन

उदयपुर जिले में बढ़ रही लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों से जहां आमजन में भय का माहौल व्याप्त है तो वहीं दूसरी ओर बदमाशों का पकड़ा नहीं जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़ा करता है.

महिला के पास से बदमाशों ने छीनी चैन
author img

By

Published : May 13, 2019, 7:37 PM IST

उदयपुर. जिले के सलूम्बर थाना इलाके के डाल गांव में पिछले एक महीने में लूट की एक के बाद एक वारदात से आमजन में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है. महिलाएं अब घर से बाहर निकलने से डर रही है. वहीं पिछली लूट के बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

महिला के पास से बदमाशों ने छीनी चैन

दरअसल कुछ दिन पहले ही अज्ञात बदमाश एक किराणा कि दुकान पर वृद्ध महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए थे. वहीं दूसरी वारदात अज्ञात बदमाशों द्वारा बीते दिन एक ओर महिला के गले में पहना हुआ जेवरात छीन लिया. जानकारी के अनुसार चंदा गोबर फेंकने जा रही थी तभी झाड़ियों में दबे दो बदमाशों ने अचानक महिला को घेरकर उससे एक तोले की चैन छीनकर भाग गए.

अचानक हुए हमले से बदहवाश हुई महिला घर की ओर भागी. घर जाकर महिला ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिस पर परिजनों में मौका स्थल पर पहुंचकर उचक्कों की तलाश की पर तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए. बता दें कि गत एक माह में गांव में दो वारदात होने से आमजन में भय का माहौल है. क्योंकि पहला आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

उदयपुर. जिले के सलूम्बर थाना इलाके के डाल गांव में पिछले एक महीने में लूट की एक के बाद एक वारदात से आमजन में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है. महिलाएं अब घर से बाहर निकलने से डर रही है. वहीं पिछली लूट के बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

महिला के पास से बदमाशों ने छीनी चैन

दरअसल कुछ दिन पहले ही अज्ञात बदमाश एक किराणा कि दुकान पर वृद्ध महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए थे. वहीं दूसरी वारदात अज्ञात बदमाशों द्वारा बीते दिन एक ओर महिला के गले में पहना हुआ जेवरात छीन लिया. जानकारी के अनुसार चंदा गोबर फेंकने जा रही थी तभी झाड़ियों में दबे दो बदमाशों ने अचानक महिला को घेरकर उससे एक तोले की चैन छीनकर भाग गए.

अचानक हुए हमले से बदहवाश हुई महिला घर की ओर भागी. घर जाकर महिला ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिस पर परिजनों में मौका स्थल पर पहुंचकर उचक्कों की तलाश की पर तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए. बता दें कि गत एक माह में गांव में दो वारदात होने से आमजन में भय का माहौल है. क्योंकि पहला आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Intro:उदयपुर जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र के डाल गांव में एक माह में हुई लूट की दो वारदात से आमजन में भय का माहौल हैं। कुछ दिन पहले ही अज्ञात बदमाशों ने एक किराणा कि दुकान पर वृद्ध महिला के गले से सोने की चैन छपट कर लेकर भाग गये थे। वही बिते दिन एक ओर महिला के गले मे पहनी हुई सोने की जव डोडी लेकर फरार हो गए। एक के बाद एक वारदात से आमजन मे भय का माहौल बना हुआ है ।Body:उच्चको के आतंक से लोगों में दहशत
झाडियों मे छुपे लुटेरों ने महिला गले से सोने की जौ-डोडी उडाई।

एक महिने में लूट की दूसरी घटना ।

उदयपुर जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र के डाल गांव में पिछले एक महिने में लूट की एक के बाद एक दो वारदातों से बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है वहीं आमजन में भय व्याप्त है ,महिलाएं अब घर से बाहर निकलने से डर रही है वहीं पिछली लूट के बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से दुर है !
ऐसी ही एक वारदात शनिवार शाम को पशुओं का गोबर डालने जा रही महिला के साथ में हुई जिसमें दो बदमाश उसके गले से सोने की जौ-डोडी उड़ा कर ले गए |
जानकारी के अनुसार डाल के विटावत निवासी चंदा(25) पत्नी अनूप सिंह अपने पशुओं के बाडे से गोबर फैकने रोडी पर डालने जा रही थी तभी झाड़ियों में दबे दो बदमाशों ने अचानक महिला तो दबोच लिया एक बदमाश ने उसके दोनों हाथ पकड लिए और दूसरे बदमाश ने उसके गले से करीब एक तोला वजनी सोने की जौ -डोडी तोडकर भाग गये !
अचानक हुए हमले से बदहवाश हुई महिला घर की भागी घर जाकर पति व अन्य लोगों को घटना की जानकाकी दी जिस पर कई लोगों ने उन्हें तलाश किया पर उचक्के कहीं हाथ नही लगे !
इससे पूर्व 25 अप्रेल को इसी गांव में कीराणा की दूकान पर बैठी एक वृद्धा से तानसेन गुटखा लेने के बहाने घुसे बदमाश सोने की चैन झपट ले गये ! इस तरह से आए दिन हो रही वारदातों से लोगों में खासकर महिलाओं में भय हैं महिलाएं घर से बाहर खेती व पशु के काम करने जाने से भी कतरा रही है

विजुअल। वह जगह जहा महिला के साथ वारदात हुई।

बाइट। चंदा कुवंर, पिडित, डाल Conclusion:हम आपको बता दें कि गत एक माह में गांव में दो वारदात होने से आमजन में भय का माहौल बन गया हैं। क्योंकि पहला आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी तक दूर है। और यहां दूसरी घटना और होने से महिला और पुरुष और गांव में भय का माहौल बन गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.