उदयपुर. जिले के सलूम्बर थाना इलाके के डाल गांव में पिछले एक महीने में लूट की एक के बाद एक वारदात से आमजन में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है. महिलाएं अब घर से बाहर निकलने से डर रही है. वहीं पिछली लूट के बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
दरअसल कुछ दिन पहले ही अज्ञात बदमाश एक किराणा कि दुकान पर वृद्ध महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए थे. वहीं दूसरी वारदात अज्ञात बदमाशों द्वारा बीते दिन एक ओर महिला के गले में पहना हुआ जेवरात छीन लिया. जानकारी के अनुसार चंदा गोबर फेंकने जा रही थी तभी झाड़ियों में दबे दो बदमाशों ने अचानक महिला को घेरकर उससे एक तोले की चैन छीनकर भाग गए.
अचानक हुए हमले से बदहवाश हुई महिला घर की ओर भागी. घर जाकर महिला ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिस पर परिजनों में मौका स्थल पर पहुंचकर उचक्कों की तलाश की पर तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए. बता दें कि गत एक माह में गांव में दो वारदात होने से आमजन में भय का माहौल है. क्योंकि पहला आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.