उदयपुर. जिले में में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए उदयपुर के अंदरूनी इलाकों में 26 जून तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन, अब स्थानीय लोगों ने प्रशासन के आदेश का विरोध शुरू कर दिया है. रावजी का हाटा इलाके में शुक्रवार को लोग सड़कों पर आ गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास शुरू कर दिया है.
बता दें कि फिलहाल इस इलाके में कुछ कोरोना संक्रमित व्यक्ति है. ऐसे में जिला प्रशासन ने यहां कोरोना का कम्युनिटी संक्रमण रोकने के लिए कर्फ्यू लागू किया है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को आदेश जारी किया. इसमें कहा गया कि रावजी का हाटा, कांजी का हाटा और हेलावाड़ी समेत सूरजपुर थाना और धानमंडी थाना इलाके के कई हिस्सों में कर्फ्यू लागू रहेगा. लेकिन, प्रशासन के आदेश के जारी होते ही रावजी का हाटा इलाके में रह रहे लोगों ने विरोध शुरू कर दिया.
पढ़ें: कोटा में 26 और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, 2 नए मरीज आए सामने
गौरतलब है कि उदयपुर में सबसे अधिक संक्रमित मरीज इन्हीं इलाकों में सामने आए हैं. इसके चलते अब तक उदयपुर कोरोना संक्रमण से मुक्त नहीं हुआ है. जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन 26 जून तक कर्फ्यू को बढ़ाया गया था. लेकिन, अब लोगों ने इसका विरोध करना शुरू दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि प्रशासन अपने आदेश में क्या कोई बदलाव लाता है.