उदयपुर. भाजपा की कद्दावर नेत्री किरण माहेश्वरी मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. बेटे प्रशांत ने उन्हें मुखाग्नि दी. सुबह किरण माहेश्वरी को अंबा माता स्थित उनके निवास करीब 9:30 बजे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका पार्थिक देह लाया गया. यहां परिवार के सदस्य पीपीई किट पहन कर माहेश्वरी को विदा कर रहे थे. इस दौरान माहेश्वरी को लाल चुनरी भी अंतिम बार उड़ाई गई. पूरे परिवार समेत उदयपुर और राजसमंद के कार्यकर्ता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि दी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, श्री चंद कृपलानी, पूर्व मंत्री अनिता भदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल जी गहलोत, पूर्व भीम के एमएलए हरि सिंह रावत, नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, विजय विप्लवी,सत्य प्रकाश जी काबरा, सत्तू पुरबिया समेत कई कार्यकर्ताओं ने माहेश्वरी को आखरी विदाई दी. उदयपुर के रानी रोड मोक्ष धाम उन्हें बेटे ने मुखाग्नि दी.
ये भी पढ़ें: हिरण शिकार मामला : सलमान खान की जोधपुर कोर्ट से फिर हाजिरी माफ, कोरोना को बनाया ढाल
ये भी पढ़ें: गरीबों का राशन डकार गए साहब...अब 1,700 से अधिक सरकारी कर्मचारियों से हो रही वसूली
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि किरण जी का मेवाड़ ही नहीं पूरे देश के अंदर महिला सशक्तिकरण, सामाजिक और राजनीतिक जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा. माहेश्वरी के आकस्मिक निधन को लेकर उन्होंने कहा कि समाज और देश से उनका अचानक चले जाना बहुत बड़ी क्षति है. बिरला ने कहा कि वो अपने परिवार के साथ समाज की सेवा में जुटी रहीं.