उदयपुर. पवित्र सावन मास के चलते लेकसिटी उदयपुर में धार्मिक संगठनों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज महाकालेश्वर कावड़ यात्रा समिति की ओर से सातवीं कावड़ यात्रा निकाली गई. आयड़ के गंगू कुंड से निकली यह कावड़ यात्रा महाकाल मंदिर पहुंची, जहां सभी कावड़ियों ने भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया गया.
यह भी पढ़ें: नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत
इस मौके पर कई झांकियों को भी इस कावड़ यात्रा में शामिल किया गया.कावड़ यात्रा के दौरान ढोल की धुनों पर पुरुष कावड़िये और मां पार्वती की झांकी के साथ महिला कावड़िये चलती दिखाई दी. कावड़ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह का माहौल देखा गया
प्राचीन गंगू कुंड से यह कावड़ यात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई महाकाल मंदिर पहुंची कावड़ यात्रा का शहर के विभिन्न मार्गों पर सामाजिक,राजनीतिक व धार्मिक संगठनों द्वारा स्वागत भी किया गया.