उदयपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए होर्डिेंग्स, पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो नहीं होना अब विवाद का कारण बनता जा रहा है. राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए इसे सरकार की छोटी मानसिकता करार दिया. साथ ही कहा कि देश सबका है और जिस व्यक्ति ने योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई उस व्यक्ति की तस्वीर भी होर्डिंग्स , पोस्टर पर होनी चाहिए.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश भर में लगाए गए होर्डिंग और पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं होना अब बीजेपी नेताओं को रास नहीं आ रहा है. शुक्रवार को उदयपुर में राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने इसे कांग्रेस सरकार की छोटी मानसिकता करार दिया. सिर्फ छोटे मन के कारण सरकार ने उनकी फोटो पोस्टर में नहीं लगाई. सरकार का यह व्यवहार उचित नहीं है.
कटारिया ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री सरकार के मंत्रियों से छोटा नहीं होता है. ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए था जिस व्यक्ति ने योग दिवस मनाने की हमें प्रेरणा दी क्या उसका फोटो होर्डिंग्स पर नहीं लगा सकते थे.
बता दें कि कटारिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह देश सबका है और देश का प्रधानमंत्री भी सबका होता है लेकिन प्रदेश की सरकार को यह बात शायद समझ में नहीं आई और इसी संकीर्ण मानसिकता के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं लगाई.