उदयपुर. जिले में चेस्ट विशेषज्ञों का 24वां चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस 'नेपकोन' का आगाज गुरुवार को (NAPCON 2022 in Udaipur from Nov 10) होगा. उदयपुर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज और रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में होने जा रही इस नेपकोन 2022 की थीम 'इनकरेज प्रिसिशन मेडिसिन' है जिसका अर्थ है सही जांच करके सही दवा प्रदान करना.
इस प्रकार का सम्मेलन हर साल नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशीयन (एनसीसीपी) एवं इंडीयन चेस्ट सोसायटी (आईसीएस) के तत्वावधान में होता है. इतनी बड़ी मेडिकल कांफ्रेंस दक्षिण राजस्थान के इतिहास में पहली बार हो रही है. इस कांफ्रेंस में देश-विदेश से लगभग 2200 श्वास रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. 10 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 13 विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा.
पढ़ें: श्वास रोग पर राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस आज, विख्यात डॉक्टर पेश करेंगे शोधपत्र
14 देशों के विशेषज्ञ लेंगे हिस्सा: इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में 60 विदेशी डेलीगेट्स और लगभग 475 नेशनल फैकल्टी भाग लेंगे. इनमें 14 देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा के डेलीगेट्स शामिल हैं. कांफ्रेंस में फेफड़ों की दूरबीन द्वारा जांच (ब्रोंकोस्कोपी), ऐलर्जी टेस्ट, सीटी स्केन, जटिल एमडीआर व एक्स डीआरटीबी, आईएलडी, स्लीप डिसआर्डर को लेकर वर्कशॉप होंगी. इन वर्कशॉप में प्रतिभागी डॉक्टर्स को हैंड्स-ऑन-ट्रेनिंग भी दी जायेगी.
पढ़ें: प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण स्थगित, 14 अक्टूबर को प्रस्तावित था लोकार्पण
400 व्याख्यान व 980 शोध पत्र की होगी प्रस्तुति: इस कांफ्रेंस के तहत 11 व 12 नवंबर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक व 13 नवंबर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक विभिन्न वैज्ञानिक सत्र गीतांजली मेडिकल कॉलेज में 11 कांफ्रेंस हॉल में आयोजित किए जाएंगे. इन वैज्ञानिक सत्रों में लगभग 400 व्याख्यान (लेक्चर) व 980 अनुसंधान पत्र (रिसर्च पेपर) पढ़े जायेंगे.
पढ़ें: हनुमानगढ़ में दो दिवसीय लाइव सर्जिकल वर्कशॉप, 55 रोगियों ने करवाया पंजीकरण
ये विशेषज्ञ लेंगे हिस्सा: इस कांफ्रेंस में देश-विदेश से ख्याति प्राप्त चेस्ट विशेषज्ञ भाग लेंगे. इनमें अमेरिका से डॉ अतुल सी मेहता ‘लंग ट्रांसप्लांट’, डॉ आशुतोष सचदेवा, डॉ वैनकीम होल्डन ‘मैनेजमेंट ऑफ न्युमोथोरैक्स’, डॉ पॉल ट्रेवलोस, इंग्लैण्ड से डॉ एम मुनावर, डॉ राकेश पंचाल, हांगकांग से डॉ डेविड लैम, तुर्की से डॉ नूरदन कौकतूर्क ‘हाउ टू अप्लाई प्रिसिशन मेडिसिन इन सीओपीडी’ एवं 45 अन्य विदेशी फैकल्टी व्याख्यान देंगी एवं दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक पद्मश्री डॉ रणदीप गुलेरिया, पटेल चेस्ट इंस्टीटयूट के वर्तमान निदेशक डॉ राज कुमार और पदमश्री डॉ दिगम्बर बेहरा भाग लेंगे.