उदयपुर. जिला कलेक्टर आनंदी ने आमजन की समस्याओं को लेकर जन सुनवाई की. कलेक्ट्रेट स्थित आईटी केंद्र में हुई जनसुनवाई में जिलेभर से आए फरियादियों ने अपनी विभिन्न विभागीय समस्या को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की. इस दौरान कई अन्य अधिकारियों के साथ ही एसडीओ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर आनंदी से जुड़े रहे.
जन सुनवाई के दौरान लोगों ने अपनी समस्या को कलेक्टर के सामने रखा. वहीं कलेक्टर ने भी जनता की समस्या के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान सड़क पेयजल और बिजली की मुख्य समस्याएं सामने आई. वहीं कुछ लोगों की लंबे समय से हो रही समस्या का समाधान नहीं होने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.
बता दें कि पहली बार जिला कलेक्टर आनंदी ने उदयपुर में जनसुनवाई की. इस कार्यक्रम में जिलेभर से आए लोगों की फरियाद सुनी और अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के आदेश भी दिए.