ETV Bharat / state

VIDEO: ढोलक की थाप पर थिरके विदेशी पावणे...होली में जमकर की मस्ती - विदेशी मेहमान

समूचा राजस्थान होली की रंगों में रंगा है. वहीं उदयपुर में अनोखी होली मनाई गई. शहर में सभी धर्मों के लोग एकत्र हुए. जिन्होंने पारंपरिक ढंग से होली खेली. इस झीलों के शहर में पहुंचे विदेशी सैलानी भी देसी रंग में रंगे नजर आए.

होली उत्सव
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 6:32 PM IST

उदयपुर. समूचा राजस्थान होली की रंगों में रंगा है. वहीं उदयपुर में अनोखी होली मनाई गई. शहर में सभी धर्मों के लोग एकत्र हुए. जिन्होंने पारंपरिक ढंग से होली खेली. इस झीलों के शहर में पहुंचे विदेशी सैलानी भी देसी रंग में रंगे नजर आए.

Holi Celebration Video


उदयपुर में होली उत्सव के दौरान इस बार जो नजारा दिखा वह देखते ही बनता है. हर कोई इस क्षण को कैद करने में लगा था. तो वहीं ईटीवी भारत के रिपोर्टकर खुद को कैसे रोक पाते. जो तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं उसे देखे बिना आप खुद को रोक नहीं सकते.


शहर के जगदीश चौक इलाके में देसी और विदेशी सैलानी पारंपरिक ढंग से एक दूसरे के साथ होली खेलते नजर आए. इस दौरान कोई सेल्फी लेता नजर आया तो किसी ने ढोल की थाप पर ठुमके लगाए. कुछ गुलाल उड़ाते दिखे. वहीं लोगों रंगो से भरी पिचकारी से एक दूसरे को भिगोने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दरअसल ये गजब का उत्साह रंगों की फुहार के साथ फीका नहीं और गाढ़ा हो जाता है. यही तो इस अनोखे त्यौहार की खासियत है.

उदयपुर. समूचा राजस्थान होली की रंगों में रंगा है. वहीं उदयपुर में अनोखी होली मनाई गई. शहर में सभी धर्मों के लोग एकत्र हुए. जिन्होंने पारंपरिक ढंग से होली खेली. इस झीलों के शहर में पहुंचे विदेशी सैलानी भी देसी रंग में रंगे नजर आए.

Holi Celebration Video


उदयपुर में होली उत्सव के दौरान इस बार जो नजारा दिखा वह देखते ही बनता है. हर कोई इस क्षण को कैद करने में लगा था. तो वहीं ईटीवी भारत के रिपोर्टकर खुद को कैसे रोक पाते. जो तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं उसे देखे बिना आप खुद को रोक नहीं सकते.


शहर के जगदीश चौक इलाके में देसी और विदेशी सैलानी पारंपरिक ढंग से एक दूसरे के साथ होली खेलते नजर आए. इस दौरान कोई सेल्फी लेता नजर आया तो किसी ने ढोल की थाप पर ठुमके लगाए. कुछ गुलाल उड़ाते दिखे. वहीं लोगों रंगो से भरी पिचकारी से एक दूसरे को भिगोने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दरअसल ये गजब का उत्साह रंगों की फुहार के साथ फीका नहीं और गाढ़ा हो जाता है. यही तो इस अनोखे त्यौहार की खासियत है.

Intro:रंगोत्सव का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज उदयपुर में भी सभी धर्मों के लोगों ने जगदीश चौक पर एकत्रित होकर पारंपरिक ढंग से होली खेली खास बात यह रही कि इस होली में विदेशी मेहमान भी देसी रंग में नजर आए


Body:देशभर में आज रंग उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में उदयपुर में भी रंग उत्सव की धूम नजर आई उदयपुर के जगदीश चौक इलाके में देसी विदेशी सैलानी पारंपरिक ढंग से एक दूसरे के साथ होली खेलते नजर आए इस दौरान कोई सेल्फी लेता नजर आया तो कोई ढोल की थाप पर नाचता गाता कोई किसी के पीछे गुलाल ले कर दौड़ रहा था तो कोई पिचकारी से निकले रंगों की फुहारों से भीगना चाहता था किसी ने बाल्टी भरकर एक दूसरे को रंगों से तरबतर कर दिया तो कोई इन सब से बचता भी नजर आया होली के इन्हीं रंगों से सराबोर नजर आया आज उदयपुर आइए आपको भी दिखाते हैं की उदयपुर में किस तरह आज होली खेली गई


Conclusion:कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि रंगोत्सव का यह पर्व आज देश भर में धूमधाम से मनाया गया और उदयपुर में भी गंगा जमुनी संस्कृति देखने को मिली जहां सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ होली खेली उदयपुर की इस होली में भारतीयों के साथ विदेशी पर्यटकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.