उदयपुर. नगर निगम चुनाव के दौरान उदयपुर में जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने जहां भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड को भ्रष्टाचारी करार दिया था तो वहीं, अब भाजपा के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि हमने सिर्फ विकास करवाया है. हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता इमानदारी से नगर निगम में काम कर रहा है.
अगर आप में भी दम है तो आप भी आए और शहर के लिए काम करें कटारिया. साथ ही कटारिया ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति उदयपुर में इतनी खराब है कि उन्होंने महापौर पद के लिए भी किसी लायक चेहरे को टिकट नहीं दिया.
वहीं, इस दौरान कांग्रेस की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर भी कटारिया ने जवाब दिया और कहा कि हमारी पार्टी में भ्रष्टाचार नहीं होता भ्रष्टाचार जिस पार्टी में होता है उस पार्टी का पूर्व वित्त मंत्री जेल में होता है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब गुलाबचंद कटारिया ने विपक्ष पर निशाना साधा है. इससे पहले भी कई बार कटारिया अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहें हैं.