उदयपुर. उदयपुर में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया. जिसमें थानेदार सहित सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना के बाद से ही पुलिस के आलाधिकारी अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार उनके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दरअसल, जिले के मांडवा थाना इलाके में हार्डकोर अपराधी रणिया को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची थी. तभी रणिया गैंग के लोगों के साथ ही 50 से अधिक ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग - पुलिस की ओर से बताया गया कि जिले की मांडवा थाना पुलिस गुरुवार शाम को सिरोही जिले में हुए लूट के मामले में वांटेड चल रहे अपराधी को पकड़ने के लिए गई थी. वहीं, अपराधियों को पुलिस के आने की सूचना पहले ही मिल गई थी. ऐसे में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें एसएचओ सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एमबी अस्पताल लाया गया. फिलहाल सभी का इलाज एमबी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा अस्पताल पहुंचे, जहां घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर वारदात की जानकारी ली. वहीं, एसपी विकास शर्मा भारी जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही बताया जा रहा है कि गुरुवार रात से ही आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है.
इसे भी पढ़ें - Dungarpur Police Action: डूंगरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा महिला और वीडीओ पर हमले का आरोपी
बदमाशों ने घात लगाकर किया हमला - असल में पुलिस की टीम रणिया गैंग के गुर्गों को पकड़ने गई थी. लेकिन पुलिस के आने की सूचना अपराधियों को पहले ही मिल गई थी. ऐसे में जैसे ही पुलिस गांव में आरोपियों को पकड़ने के लिए घुसी, वैसे ही उन लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपियों ने हमले के दौरान पुलिस टीम का एसएलआर रायफल और पिस्टल भी छीन लिया और इसके बाद वहां से फरार हो गए.
पुलिस की ओर से बताया गया कि सिरोही के रोहिडा थाना सर्कल में पूर्व हुई लूट की घटना में वांटेड रणिया बुबरिया के मांडवा उसके घर आने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की प्लानिंग की, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि रणिया, उसके बेटे और अन्य ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें कुल सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं, उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने बताया कि पुलिस के किसी भी अधिकारी को गोली नहीं लगी है.
बताया गया कि अपराधी रणिया अपनी बहन की मौत पर अपने घर कूकावास आया था. गुरुवार को नयावास गांव में अपनी बहन की शोक सभा में शामिल हुआ. जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई. इसके बाद पुलिस जाप्ते के साथ उसे पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी.