ETV Bharat / state

Woman suicide in Udaipur : उदयपुर में महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने की मौताणे की मांग - Demand of mautana in woman suicide case in Udaipur

उदयपुर के फलासिया थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Woman committed suicide in Udaipur) ली. महिला का शव पेड़ से लटका मिला है. महिला के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष से मौताणे की मांग की है. महिला के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Woman committed suicide in Udaipur
उदयपुर में महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने की मौताणे की मांग
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 5:57 PM IST

उदयपुर. जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में एक महिला ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला मंगलवार शाम को अपने घर से कुछ देर में वापस आने का बोलकर घर से निकली थी. इसके बाद घर से करीब 200 मीटर दूरी पर महिला का शव पेड़ पर साड़ी से लटका हुआ मिला. इस मामले को लेकर महिला के पीहर पक्ष ने मौताणे की मांग कर (Demand of mautana in woman suicide case in Udaipur) दी. ऐसे में लोगों ने शव को पेड़ से उतारने से मना कर दिया. इस बीच घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. जहां लोगों से समझाइश की गई. लेकिन मंगलवार रात 11 बजे से महिला का शव मौके पर लटका है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका थावरी झाडोल क्षेत्र के बेडनपाडा गांव की रहने वाली थी. वह पिछले 2 सालों से भरत नाम के व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. ऐसे में मृतका और भरत के बीच सामाजिक स्तर पर समझौता भी हुआ था. महिला के आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है. इस मामले को लेकर तहसीलदार प्रदीप लगातार महिला के पीहर पक्ष से वार्तालाप कर रहे हैं. मृतका का पति मजदूरी करता है. इस मामले को लेकर पीहर पक्ष के लोग ससुराल पक्ष से मौताणे की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर फिलहाल अभी ससुराल और पीहर पक्ष में समझौता नहीं हुआ.

उदयपुर. जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में एक महिला ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला मंगलवार शाम को अपने घर से कुछ देर में वापस आने का बोलकर घर से निकली थी. इसके बाद घर से करीब 200 मीटर दूरी पर महिला का शव पेड़ पर साड़ी से लटका हुआ मिला. इस मामले को लेकर महिला के पीहर पक्ष ने मौताणे की मांग कर (Demand of mautana in woman suicide case in Udaipur) दी. ऐसे में लोगों ने शव को पेड़ से उतारने से मना कर दिया. इस बीच घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. जहां लोगों से समझाइश की गई. लेकिन मंगलवार रात 11 बजे से महिला का शव मौके पर लटका है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका थावरी झाडोल क्षेत्र के बेडनपाडा गांव की रहने वाली थी. वह पिछले 2 सालों से भरत नाम के व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. ऐसे में मृतका और भरत के बीच सामाजिक स्तर पर समझौता भी हुआ था. महिला के आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है. इस मामले को लेकर तहसीलदार प्रदीप लगातार महिला के पीहर पक्ष से वार्तालाप कर रहे हैं. मृतका का पति मजदूरी करता है. इस मामले को लेकर पीहर पक्ष के लोग ससुराल पक्ष से मौताणे की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर फिलहाल अभी ससुराल और पीहर पक्ष में समझौता नहीं हुआ.

पढ़ें: Dholpur suicide case: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.