उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू है. जिसके तहत धीरे धीरे आम लोगों को रियायत दी जा रही है. अब इस लॉकडाउन में कुछ और रियायत आम लोगों को दी गई है जिसमें गर्मी के मद्देनजर को छूट दी गई है तो साथ ही ग्रामीण इलाकों में कच्चे माल की दुकान भी अब खुल सकेगी.
वहीं लेक सिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन अब तक उदयपुर कोरोना हॉटस्पॉट नहीं बना है. ऐसे में जिला प्रशासन ने आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए यहां पर मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू करा है. हालांकि शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लागू है. वहीं मॉडिफाइड लॉकडाउन के नियमों में अब कुछ संशोधन भी किया गया और आम लोगों की रियायत को बढ़ाया गया है. जिसमें शहरी क्षेत्र में जहां कूलर पंखों की दुकानों को खोला जाएगा. तो वहीं किताबों की दुकान भी कुछ समय के लिए खुल सकेंगी. हालांकि पूरे बाजार अभी नहीं खोले जाएंगे. वहीं ग्रामीण इलाकों में एक कच्चे माल की दुकानों को खोलने की स्वीकृति केंद्र सरकार के आदेश के बाद उदयपुर जिला प्रशासन ने जारी कर दी है.
ये पढ़ें- उदयपुर में 55 साल की नर्स कोरोना पॉजिटिव, इलाके में सेनेटाइजर का छिड़काव शुरू
बता दें कि उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर सात पहुंच गई है. इसमें एक गुजरात से लौटा युवक भी शामिल है. ऐसे में एहतियात जिला प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहता। साथी आम लोगों से भी जिला प्रशासन ने घर में रहने की अपील की है.