उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. इसमें से एक युवक अहमदाबाद से उदयपुर लौटा था, वह भी शामिल है. आपको बता दें कि सोमवार को उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में एक को रोना संक्रमित मरीज मिला है.
अब जिला प्रशासन द्वारा जहां इस पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है तो वहीं मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को भी अब क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी कर ली गई है. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा पूरे इलाके में अब सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला था. लेकिन पिछले 3 दिनों से लगातार उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर के डॉक्टर्स ने तैयार किया नया वीडियो, देश भर के कई डॉक्टर डांस करते पढ़ा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ
बता दें कि संक्रमित मरीज उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में नर्स के पद पर कार्यरत है. इनकी उम्र 55 साल है, जो पिछले कुछ समय से लगातार उदयपुर के इमरजेंसी वार्ड में अपनी सेवाएं दे रही थी.