ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल पहुंचेंगे उदयपुर, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - CM Gehlot to attend Mega Job fair in Udaipur

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर और बांसवाड़ा में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में 5 और 6 जनवरी को हिस्सा (CM Gehlot Udaipur and Banswara visit) लेंगे. 5 जनवरी को वे उदयपुर में विशेष तौर पर जॉब फेयर का अवलोकन करेंगे. 6 जनवरी को सीएम बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रमों शिरकत करेंगे.

CM Gehlot Udaipur and Banswara visit on 5th and 6th of January a
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल पहुंचेंगे उदयपुर, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 9:48 PM IST

उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर मेवाड़ आएंगे. इस दौरान उदयपुर और बांसवाड़ा में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मेवाड़ यात्रा के पहले दिन गुरुवार को उदयपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत (CM Gehlot Udaipur visit on January 5) करेंगे.

सीएम 5 जनवरी की सुबह 11 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. वे यहां रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित मेगा जॉब फेयर का अवलोकन करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे कुम्हारों का भट्टा एवं सेवाश्रम फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे तथा अपराह्न 3 बजे गांधी ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में शरीक होंगे. वे शाम 7 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे. गहलोत शुक्रवार 6 जनवरी की सुबह 11.30 बजे उदयपुर से गांगड़तलाई बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे. वे इसी दिन शाम 4 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

पढ़ें: उदयपुर में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आगाज, 70 कंपनियों देंगी 15 हजार नौकरियां

कलेक्टर ने किया निरीक्षण: सीएम गहलोत और कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चंदना उदयपुर के रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित राजस्थान मेगा जॉब फेयर में शिरकत कर लाभार्थियों को ऑफर लेटर सुपुर्द करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी तथा रोजगार अधिकारी मुकेश गुर्जर मौजूद रहे.

पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान पार्क का किया लोकार्पण, CM गहलोत भी रहे मौजूद

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त: मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दृष्टिगत विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट आगमन व प्रस्थान के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए वल्लभनगर एसडीएम, सेवाश्रम फ्लाईओवर उद्घाटन के दौरान यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी, कुम्हारांं का भट्टा फ्लाईओवर उद्घाटन के दौरान स्मार्ट सिटी के एसीईओ, विद्याभवन रूरल इंस्टीट्यूट पर निर्मित हेलीपेड स्थल पर आगमन व प्रस्थान के दौरान स्थानीय निकाय उपनिदेशक, मेगा जॉब फेयर रेलव ट्रेनिंग ग्राउण्ड के लिए नगर निगम उपायुक्त व बड़गांव तहसीलदार, होटल ताज अरावली के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक उपमहानिरीक्षक तथा सर्किट हाउस के लिए जिला आबकारी अधिकारी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर मेवाड़ आएंगे. इस दौरान उदयपुर और बांसवाड़ा में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मेवाड़ यात्रा के पहले दिन गुरुवार को उदयपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत (CM Gehlot Udaipur visit on January 5) करेंगे.

सीएम 5 जनवरी की सुबह 11 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. वे यहां रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित मेगा जॉब फेयर का अवलोकन करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे कुम्हारों का भट्टा एवं सेवाश्रम फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे तथा अपराह्न 3 बजे गांधी ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में शरीक होंगे. वे शाम 7 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे. गहलोत शुक्रवार 6 जनवरी की सुबह 11.30 बजे उदयपुर से गांगड़तलाई बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे. वे इसी दिन शाम 4 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

पढ़ें: उदयपुर में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आगाज, 70 कंपनियों देंगी 15 हजार नौकरियां

कलेक्टर ने किया निरीक्षण: सीएम गहलोत और कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चंदना उदयपुर के रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित राजस्थान मेगा जॉब फेयर में शिरकत कर लाभार्थियों को ऑफर लेटर सुपुर्द करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी तथा रोजगार अधिकारी मुकेश गुर्जर मौजूद रहे.

पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान पार्क का किया लोकार्पण, CM गहलोत भी रहे मौजूद

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त: मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दृष्टिगत विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट आगमन व प्रस्थान के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए वल्लभनगर एसडीएम, सेवाश्रम फ्लाईओवर उद्घाटन के दौरान यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी, कुम्हारांं का भट्टा फ्लाईओवर उद्घाटन के दौरान स्मार्ट सिटी के एसीईओ, विद्याभवन रूरल इंस्टीट्यूट पर निर्मित हेलीपेड स्थल पर आगमन व प्रस्थान के दौरान स्थानीय निकाय उपनिदेशक, मेगा जॉब फेयर रेलव ट्रेनिंग ग्राउण्ड के लिए नगर निगम उपायुक्त व बड़गांव तहसीलदार, होटल ताज अरावली के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक उपमहानिरीक्षक तथा सर्किट हाउस के लिए जिला आबकारी अधिकारी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.