उदयपुर. राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. सीएम गहलोत की ओर से लगाए गए आरोपों पर पायलट ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सिलसिलेवार तरीके से पलटवार किया. वहीं, दूसरी ओर सीएम गहलोत मंगलवार को मेवाड़ के दौरे पर थे, जहां गहलोत से पायलट को लेकर जब सवाल किए गए तो वो इससे बचते नजर आए.
पायलट ने उठाए सवाल - दरअसल, प्रदेश कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी तकरार किसी भी कीमत पर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज दोनों नेता एक-दूसरे को सरेआम सियासी मंचों से घेर रहे हैं. वहीं, रविवार को धौलपुर में सीएम गहलोत के दिए बयान पर मंगलवार को जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर पायलट ने पलटवार किया. साथ ही सीएम के आरोपों को पूरी तरह से निराधार करार दिया. हालांकि, पायलट की प्रतिक्रिया लेकर जब सीएम गहलोत से सवाल किया गया तो वो जवाब देने से बचते नजर आए और आखिरकार गाड़ी में बैठ निकल गए.
सीएम का काफिला रोक छात्रों ने सुनाई पीड़ा - मुख्यमंत्री गहलोत महंगाई राहत कैंप में भाग लेने के लिए उदयपुर के मावली जा रहे थे. इसी दौरान बड़ी संख्या में छात्र सड़क किनारे खड़े हो गए. ऐसे में मुख्यमंत्री उन्हें देख अपना काफिला रोका और उनकी समस्याएं सुनी. इसी बीच छात्रों ने यूजी से कॉलेज को पीजी करने की मांग की. साथ ही एक छात्र ने सीएम से बात करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में छात्रों को पीजी नहीं होने के कारण स्कूल में पढ़ाई छोड़नी पड़ती है.
इसके बाद छात्रों की समस्याएं सुनते हुए सीएम ने कॉलेज के लिए पीजी बनाने की घोषणा की. जिसके बाद सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे. इसके तहत मुख्यमंत्री ने मावली के गर्ल्स कॉलेज को पीजी कॉलेज में क्रमोन्नत करने, मावली को नगरपालिका बनाने, खेमली को पंचायत समिति बनाने, घाटा और इंटाली में पीएचसी को सीएचसी बनाने, बागोलिया बांध की डीपीआर बनाने व मावली सीएचसी को उप जिला अस्पताल बनाने की घोषणाएं की.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत पर गरजे सचिन पायलट, कहा- आरोपों में नहीं है दम, उल्टे लगाए ये गंभीर आरोप
500 बच्चों को सरकारी खर्चे पर विदेश भेजेगी सरकार - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रदेशवासियों को मजबूत बनाना जरूरी है. ऐसे में शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का संचालन किया जा रहा है. वहीं, 500 बच्चों को सरकारी खर्चे पर विदेश भेजा जाएगा.
अर्जुन की विलक्षण प्रतिभा को सराहा - मावली कैंप में मुख्यमंत्री ने खेमपुर मावली के प्रतिभावान छात्र अर्जुन गाडरी से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम के कहने पर अर्जुन ने फिर एक सांस में 50 जिलों के नाम सुनाए. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अर्जुन को प्रोत्साहन राशि देकर उसकी विलक्षण प्रतिभा की सराहना की. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की ओर से 50 जिलों की घोषणा के अगले ही दिन अर्जुन ने सभी जिलों के नाम एक साथ सुनाए थे और अर्जुन का ये वीडियो वायरल होने व मुख्यमंत्री तक पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने अर्जुन से वीडियो कॉल पर बात कर उसकी हौसला अफजाई की थी.
उदयपुर की नफिसा बानो को दिया 3 करोड़वां गारंटी कार्ड - मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार को नगर निगम की ओर से गंगूकुंड में आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने लाभार्थी नफिसा बानो को राज्य का 3 करोड़वां गारंटी कार्ड दिया. मुख्यमंत्री के हाथों गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थी की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा.
वहीं, उसने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनसे मिलने का उसका सालों पुराना सपना आज पूरा हुआ है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां लगे महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया. उन्होंने यहां कार्यरत प्रशासन अधिकारियों, कर्मचारियों, ऑपरेटर्स आदि से भी बात की और उनका उत्साहवर्धन किया. इसके अलावा लाभार्थियों बसंती कुमावत और चारुलता चतुर्वेदी से भी बात की.