ETV Bharat / state

Rajasthan politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- राहुल गांधी कलयुग के अवतार - Rajasthan politics

कोटा जिले के दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर ( BJP state president Satish Poonia targete Rahul Gandhi) निशाना साधा है. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी की हिंदू धर्म पर की गई व्याख्या किसी को समझ में नहीं आई.

BJP state president Satish Poonia targete Rahul Gandhi
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 8:52 PM IST

कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ( BJP state president Satish Poonia targete Rahul Gandhi) जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को वैज्ञानिक बताते हुए कहा कि वह कलयुग के अवतार हैं. उनकी व्याख्या किसी को समझ में नहीं आती है. उन्होंने कहा कि वह हिंदू है लेकिन हिंदूवादी नहीं है.

सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी बेसिर पैर की बातें करते हैं. जिनका कोई तर्क होता नहीं है. राहुल गांधी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. हमने जिन सवालों का जवाब मांगा, वह उनके जवाब नहीं दिए गए. राहुल गांधी राजस्थान की जनता का मनोरंजन भी रैली में नहीं कर पाए. पूनिया ने कहा कि इस देश का जाया और जन्मा इस देश की खाता है. उस देश की गाता है. यहां पर कोई भेद नहीं है. वह हिंदू है, हिंदुस्तानी है, हिंदूवादी है और राष्ट्रवादी है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

पढ़ें- Rajasthan BJP on Mahangai Hatao Rally : भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, हिंदू वाले बयान पर कहा-राहुल गांधी खुद तय नहीं कर पा रहे कि वे क्या हैं

सतीश पूनिया बुधवार को कोटा दौरे (BJP State President Satish Poonia Kota visit ) पर आए. बूंदी से कोटा के बीच जगह-जगह उनका स्वागत हुआ. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की महंगाई हटाई रैली को लेकर भी हमला राहुल गांधी और पूरे गांधी परिवार पर बोला. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की महंगाई हटाओ रैली सियासी पाखंड था. रैली एक नाम पर लीपापोती ही थी. रैली में सीएम अशोक गहलोत ने सत्ता का दुरुपयोग किया. इसीलिए राजस्थान में इसे आयोजित किया गया. रैली में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया. इसके बावजूद भी जैसे उपस्थिति होनी चाहिए थी, वैसी भीड़ नहीं आई. वैसे भी कांग्रेस की रैली में भीड़ नहीं आती है. जुगाड़ की भीड़ लेकर आते हैं. रैली में मनरेगा के मजदूरों और आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को लेकर आए हैं. राजस्थान की रैली से कांग्रेस पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ.

परिसीमन के नाम पर धांधली, फिर भी भाजपा को मिल रही बढ़त

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस शासन में पंचायत राज चुनाव में जिस पार्टी की सत्ता होती है. उसे ही बढ़त मिलती है, लेकिन हम लोगों को जिला परिषद में भी बढ़त पूरे प्रदेश में मिली है. यहां तक कि पंचायत समितियों में भी 135 से ज्यादा में हमारा कब्जा है. इन चुनावों से साफ संकेत है कि राजस्थान सरकार ने पंचायत राज की अनदेखी की है. चुनाव सरकार आते ही 6 महीने में संपन्न होते थे, 3 सालों तक लटकाएं रखा है.

पढ़ें-गांधी 'परिवार' पार्ट टाइम पॉलिटिक्स करता है, किसानों से कोई सरोकार नहीं : पूनिया

सतीश पूनिया ने पूरे गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई हटाओ रैली में एक पूरा खानदान मंच पर मौजूद था. सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल गांधी के साथ पूरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मंच पर थी. सतीश पूनिया ने किसानों के कर्ज माफ करने के मुद्दे को उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान के बेरोजगारों को लखनऊ के पीछे से कार्यालय तक भी जाना पड़ा है. इससे यह बात भी साफ है कि यहां बेरोजगारी की क्या स्थिति होगी. कांग्रेस ने चुनाव के पहले जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में भी राजस्थान लचर है.

कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ( BJP state president Satish Poonia targete Rahul Gandhi) जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को वैज्ञानिक बताते हुए कहा कि वह कलयुग के अवतार हैं. उनकी व्याख्या किसी को समझ में नहीं आती है. उन्होंने कहा कि वह हिंदू है लेकिन हिंदूवादी नहीं है.

सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी बेसिर पैर की बातें करते हैं. जिनका कोई तर्क होता नहीं है. राहुल गांधी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. हमने जिन सवालों का जवाब मांगा, वह उनके जवाब नहीं दिए गए. राहुल गांधी राजस्थान की जनता का मनोरंजन भी रैली में नहीं कर पाए. पूनिया ने कहा कि इस देश का जाया और जन्मा इस देश की खाता है. उस देश की गाता है. यहां पर कोई भेद नहीं है. वह हिंदू है, हिंदुस्तानी है, हिंदूवादी है और राष्ट्रवादी है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

पढ़ें- Rajasthan BJP on Mahangai Hatao Rally : भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, हिंदू वाले बयान पर कहा-राहुल गांधी खुद तय नहीं कर पा रहे कि वे क्या हैं

सतीश पूनिया बुधवार को कोटा दौरे (BJP State President Satish Poonia Kota visit ) पर आए. बूंदी से कोटा के बीच जगह-जगह उनका स्वागत हुआ. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की महंगाई हटाई रैली को लेकर भी हमला राहुल गांधी और पूरे गांधी परिवार पर बोला. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की महंगाई हटाओ रैली सियासी पाखंड था. रैली एक नाम पर लीपापोती ही थी. रैली में सीएम अशोक गहलोत ने सत्ता का दुरुपयोग किया. इसीलिए राजस्थान में इसे आयोजित किया गया. रैली में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया. इसके बावजूद भी जैसे उपस्थिति होनी चाहिए थी, वैसी भीड़ नहीं आई. वैसे भी कांग्रेस की रैली में भीड़ नहीं आती है. जुगाड़ की भीड़ लेकर आते हैं. रैली में मनरेगा के मजदूरों और आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को लेकर आए हैं. राजस्थान की रैली से कांग्रेस पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ.

परिसीमन के नाम पर धांधली, फिर भी भाजपा को मिल रही बढ़त

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस शासन में पंचायत राज चुनाव में जिस पार्टी की सत्ता होती है. उसे ही बढ़त मिलती है, लेकिन हम लोगों को जिला परिषद में भी बढ़त पूरे प्रदेश में मिली है. यहां तक कि पंचायत समितियों में भी 135 से ज्यादा में हमारा कब्जा है. इन चुनावों से साफ संकेत है कि राजस्थान सरकार ने पंचायत राज की अनदेखी की है. चुनाव सरकार आते ही 6 महीने में संपन्न होते थे, 3 सालों तक लटकाएं रखा है.

पढ़ें-गांधी 'परिवार' पार्ट टाइम पॉलिटिक्स करता है, किसानों से कोई सरोकार नहीं : पूनिया

सतीश पूनिया ने पूरे गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई हटाओ रैली में एक पूरा खानदान मंच पर मौजूद था. सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल गांधी के साथ पूरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मंच पर थी. सतीश पूनिया ने किसानों के कर्ज माफ करने के मुद्दे को उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान के बेरोजगारों को लखनऊ के पीछे से कार्यालय तक भी जाना पड़ा है. इससे यह बात भी साफ है कि यहां बेरोजगारी की क्या स्थिति होगी. कांग्रेस ने चुनाव के पहले जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में भी राजस्थान लचर है.

Last Updated : Dec 15, 2021, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.