उदयपुर. बीजेपी ने बीते दिनों लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. ऐसे में जारी हुई लिस्ट में राजस्थान से भी कई नामों को शामिल किया गया है. बता दें कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर पार्टी ने मौजूदा सांसद अर्जुन लाल मीणा को मौका दिया है.
लोकसभा चुनाव में एक बार फिर उदयपुर की सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाएगी. साथ ही केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. ये कहना है उदयपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अर्जुन लाल मीणा का. जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से मौका दिया है.