ETV Bharat / state

उदयपुर में पत्नी की हत्या कर पति कूदा कुएं में, पुलिस ने किया रेस्क्यू - udiapur crime against women news in Hindi

उदयपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद वह स्वयं नजदीक स्थित कुएं में कूद गया. इस घटना से अनजान लोग मासूम बच्चे की रोने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे. उसके बाद ही घटना का खुलासा हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 11:00 AM IST

उदयपुर. जिले के सायरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना उजागर हुई है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद पास के ही कुएं में आत्महत्या के इरादे से कूद गया. इसके बाद मृतक महिला का मासूम बच्चा बूरी तरह रो रहा था. उसके निरंतर रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस मौके पर पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे जहां महिला का शव घर पर पड़ा हुआ था.

सायरा थाना अधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि घर पर महिला के शव होने की रविवार को सूचना मिली जिसके बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं पास के कुए से एक व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज आ रही थी.

कुएं से निकाला पति को
पत्नी की हत्या कर पति नजदीक के कुएं में कूद गया लेकिन काफी देर बाद वह खुद कुएं में जोर जोर से चिल्लाने लगा. उसके चीखने की आवाज जैसे ही पुलिस और स्थानीय लोगों को मिली. तब उन्होंने कुएं के नजदीक जाकर देखा तो युवक मदद के लिए चिल्ला रहा था. पुलिस ने लोकल लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया.

फिलहाल युवक ने अभी तक अपने पत्नी की हत्या के बारे में पुलिस को कुछ भी नहीं बतायां है. वही पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतक महिला के पोस्टमार्टम कराने के बाद ही पूरे मामले का पर्दाफाश हो सकेगा. जानकारी में सामने आया कि आरोपी व्यक्ति शराब का भी आदी था. जिस कारण आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर दोनों (पति-पत्नी) के बीच झगड़ा होता रहता था. फिलहाल पुलिस आस-पड़ोस के लोगों से भी इस मामले को सुलझाने के लिए पूछताछ कर रही है.

उदयपुर. जिले के सायरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना उजागर हुई है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद पास के ही कुएं में आत्महत्या के इरादे से कूद गया. इसके बाद मृतक महिला का मासूम बच्चा बूरी तरह रो रहा था. उसके निरंतर रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस मौके पर पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे जहां महिला का शव घर पर पड़ा हुआ था.

सायरा थाना अधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि घर पर महिला के शव होने की रविवार को सूचना मिली जिसके बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं पास के कुए से एक व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज आ रही थी.

कुएं से निकाला पति को
पत्नी की हत्या कर पति नजदीक के कुएं में कूद गया लेकिन काफी देर बाद वह खुद कुएं में जोर जोर से चिल्लाने लगा. उसके चीखने की आवाज जैसे ही पुलिस और स्थानीय लोगों को मिली. तब उन्होंने कुएं के नजदीक जाकर देखा तो युवक मदद के लिए चिल्ला रहा था. पुलिस ने लोकल लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया.

फिलहाल युवक ने अभी तक अपने पत्नी की हत्या के बारे में पुलिस को कुछ भी नहीं बतायां है. वही पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतक महिला के पोस्टमार्टम कराने के बाद ही पूरे मामले का पर्दाफाश हो सकेगा. जानकारी में सामने आया कि आरोपी व्यक्ति शराब का भी आदी था. जिस कारण आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर दोनों (पति-पत्नी) के बीच झगड़ा होता रहता था. फिलहाल पुलिस आस-पड़ोस के लोगों से भी इस मामले को सुलझाने के लिए पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Apr 9, 2023, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.