उदयपुर. जिले में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आया है. पुलिस ने यहां एक 8 साल की मासूम नाबालिग बच्ची का कई टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद किया. घटना उदयपुर के मावली थाना इलाके का बताया जा रहा है. यहां 4 दिन पूर्व एक परिवार ने अपनी 8 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन शनिवार को दिल दहला देने वाली खबर सामने आई और बच्ची का शव एक खंडहर में मिला.
4 दिन पूर्व कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट : मावली थाना अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता ने 29 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसे लेकर पुलिस जांच करने में जुटी हुई थी, लेकिन शनिवार को एक खंडहर में पुलिस को शव पड़ा होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिस तरह से बच्ची का शव मिला है. इससे अनुमान लगाए जा रहे है कि बच्चे की निर्मम हत्या की गई है, क्योंकि बच्चे के शरीर का नीचे का हिस्सा टुकड़ों में कटा हुआ मिला है. पुलिस को बच्ची का शव एक प्लास्टिक और कपड़े की थैली में मिला है.
पढ़ें : खदान में सड़ा-गला मिला शव, परिजनों ने जताया हत्या की आंशका, 21 दिन से लापता था युवक
पुलिस को शव मिलने की सूचना के साथ ही एसएफएल टीम, डॉग स्क्वायर टीम, उदयपुर एसपी विकास शर्मा और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को उदयपुर के एमबी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कराया है.
उदयपुर के एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम
8 साल की बच्ची का उदयपुर के एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे जहां पूरी घटना को लेकर कड़ा आक्रोश जताते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि 4 दिन पूर्व मासूम घर से अपने खेत की तरफ जा रही थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची तो परिवार के लोग परेशान हो गए. परिजनों और गांव के लोगों ने भी उसे हर तरफ ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली. बाद में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. स्थानीय व्यक्ति महेश पालीवाल ने कहा कि बच्ची के साथ जिस तरह की घटना घटित हुई पुलिस को परिवार के साथ न्याय करना चाहिए. बच्ची की हत्या का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए. परिवार के लोगों को भी मुआवजा देना चाहिए. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.