उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 5 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 663 पर पहुंच गई है.
बता दें कि इनमें से 3 प्रवासी थे जो मुंबई से उदयपुर लौटे थे, जबकि दो उदयपुर के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं. उदयपुर में चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इनके संपर्क में आए सभी लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
उदयपुर में कुल संक्रमित 663 मरीजों में से अब तक 607 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 592 मरीज स्वस्थ होकर एक बार फिर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में कोरोना वायरस के सिर्फ 51 केस ही एक्टिव बचे हैं.
राजस्थान में कोरोना का कुल आंकड़ा
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 13, अलवर से 10, बाड़मेर से 21, भरतपुर से 18, भीलवाड़ा से 12, हनुमानगढ़ से 6, बीकानेर से 2, चूरू से 5, दौसा से 3, धौलपुर से 53, जयपुर से 107, जालोर से 19, झालावाड़ से 3, झुंझुनू से 4, जोधपुर से 40, करौली से 4, कोटा से 3, नागौर से 3, पाली से 15, राजसमंद से 7, सवाई माधोपुर से 11, सीकर से 5, सिरोही से 24, उदयपुर से 5 और अन्य राज्य से 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 15,627 पहुंच गया है. वहीं अब तक 365 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.