उदयपुर. शहर में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. लेक सिटी में सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 47 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4973 पहुंच गया है. सोमवार को आए संक्रमित मरीजों में से 29 शहरी जबकि 18 ग्रामीण इलाकों में कोरोना से ग्रसित मरीज मिले हैं.
इनमें से नौ कोरोना फाइटर हैं जबकि 17 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे. इसके साथ ही 21 नए स्थानों पर कोरोना से ग्रसित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: कांग्रेस के मौन प्रदर्शन में पहुंचे महेश जोशी, कहा- समाज को मानसिकता बदलने की आवश्यकता
वहीं उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर जहां 4973 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं इनमें से अब तक 4310 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. साथ ही लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद अब जिला प्रशासन की ओर से जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. ऐसे में देखना होगा प्रशासन के अभियान का उदयपुर की जनता पर कितना असर होता है.