ETV Bharat / state

उदयपुर: बेकाबू कार की चपेट में आने से 4 की मौत, अन्य घायल - राजस्थान न्यूज

उदयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. अनियंत्रित कार ने ट्यूबेल की खुदाई कर रहे लोगों को कुचल दिया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य घायल हो गए.

Udaipur Road accident, राजस्थान न्यूज
उदयपुर में कार की टक्कर से 4 की मौत
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 10:31 AM IST

उदयपुर. भिंडर थाना इलाके में एक अनियंत्रित कार ने ट्यूबेल की खुदाई कर रहे चार लोगों को चपेट में ले लिया. जिससे चारों की मौके पर मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार चालक और अन्य सवार मौके से फरार हो गए.

उदयपुर में कार की टक्कर से 4 की मौत

भिंडर थाना इलाके के बोरतलाई मोड़ के पास की घटना बताई जा रही है. रविवार की देर रात चार लोग खेत में ट्यूबेल की खुदाई का काम कर रहे थे. इस दौरान सड़क से बेकाबू कार ने आकर टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जबकि मृतकों का शव अस्पताल में रखवाया गया है. कार चालक और अन्य व्यक्ति हादसे के बाद से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें. जयपुर: रिश्वतखोरी के आरोपी आरएएस अधिकारी निलंबित, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

घटना की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि जिन लोगों ने घटना घटित की है. उन लोगों को डिटेन कर लिया गया है. कार को भी पकड़ लिया गया है. वहीं अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं घटनास्थल पर एसएफएल टीम को भी बुलाया गया है.

एसपी राजीव पचार मौके पर पहुंचे

एसपी राजीव पचार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मेडिकल के बाद पता चला है कि आरोपियों ने शराब पीया हुआ था. जानकारी के अनुसार बोरतलाई निवासी मांगी लाल के खेत पर ट्यूबवेल की खुदाई हो रही थी. इस दौरान रात बोरतलाई साइड से काले कलर की वेगैनार कार सड़क से बेकाबू होकर खेत में घुसते हुए खुदाई देख रहे लोंगो को चपेट में ले लिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

उदयपुर. भिंडर थाना इलाके में एक अनियंत्रित कार ने ट्यूबेल की खुदाई कर रहे चार लोगों को चपेट में ले लिया. जिससे चारों की मौके पर मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार चालक और अन्य सवार मौके से फरार हो गए.

उदयपुर में कार की टक्कर से 4 की मौत

भिंडर थाना इलाके के बोरतलाई मोड़ के पास की घटना बताई जा रही है. रविवार की देर रात चार लोग खेत में ट्यूबेल की खुदाई का काम कर रहे थे. इस दौरान सड़क से बेकाबू कार ने आकर टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जबकि मृतकों का शव अस्पताल में रखवाया गया है. कार चालक और अन्य व्यक्ति हादसे के बाद से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें. जयपुर: रिश्वतखोरी के आरोपी आरएएस अधिकारी निलंबित, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

घटना की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि जिन लोगों ने घटना घटित की है. उन लोगों को डिटेन कर लिया गया है. कार को भी पकड़ लिया गया है. वहीं अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं घटनास्थल पर एसएफएल टीम को भी बुलाया गया है.

एसपी राजीव पचार मौके पर पहुंचे

एसपी राजीव पचार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मेडिकल के बाद पता चला है कि आरोपियों ने शराब पीया हुआ था. जानकारी के अनुसार बोरतलाई निवासी मांगी लाल के खेत पर ट्यूबवेल की खुदाई हो रही थी. इस दौरान रात बोरतलाई साइड से काले कलर की वेगैनार कार सड़क से बेकाबू होकर खेत में घुसते हुए खुदाई देख रहे लोंगो को चपेट में ले लिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.