जोधपुर: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गुरुवार को जोधपुर पहुंची. एअरपोर्ट पर राजे समर्थकों ने उनका स्वागत किया. राजे शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के पुत्र के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुई. राजे का रात्रि विश्राम जोधपुर में ही है. जबकि सीएम भजनलाल शर्मा इस समारेाह में भाग लेने के लिए शाम को जोधपुर आए. एयरपोर्ट पर मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक भैराराम सियोल और मेयर वनिता सेठ सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया. वहीं, शाम को सीएम भजनलाल भी जोधपुर पहुंचे.
राजे गुरुवार दिन में पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे के आवास पर जाएंगी. इसके बाद शिकारपुरा आश्रम जाकर गादीपति से आशीर्वाद लेगी. एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए वसुंधरा राजे ने राजनीति पर कोई बात नहीं की. उन्होंने इतना ही कहा कि वे मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में जाएंगी. इस दिन राजमाता विजयाराजे की पुण्य तिथि है, इसलिए वह दिन मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है.
पढ़ें: वसुंधरा से मिले सीएम भजनलाल, 35 मिनट की मुलाकात के निकाले जा रहे सियासी मायने
सीएम से मुलाकात की बात पर केवल मुस्कराई: सीएम भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुलाकात के सवाल पर राजे मुस्कुराकर चली गई. वे एअरपोर्ट से सीधे अजीत भवन गई. गुरुवार को पूरे दिन शहर के अलग अलग लोगों से मिलेगी. विधायक बाबूसिंह के पुत्र के आशीर्वाद समारोह में भाग लेने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा शाम को जोधपुर आए.
इन्होंने किया स्वागत: राजे का स्वागत करने के लिए एअरपोर्ट पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, जगराम विश्नोई, विधायक बाबूसिंह राठौड़, अर्जुनराम गर्ग, पूर्व विधायक कमसा राठौड़, भाजपा नेता भोपालसिंह बड़ला, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई पहुंचे.
सीएम का एयरपोर्ट पर किया स्वागत: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार श्याम जोधपुर पहुंचे. उनके साथ राजकीय विमान से प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया और विधायक देवेंद्र जोशी भी जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक भैराराम सियोल, महापौर वनिता सेठ, विधायक पब्बाराम बिश्नोई और जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, जसवंत सिंह इंदा ने उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट से सीधे शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह के पुत्र के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने के लिए निकल गए.