टोंक. युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत के बाद बीती रात से टोंक में माली समाज मे पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. माली समाज के लोग जंहा माली धर्मशाला में एकत्र हुए. वहीं अभी तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है.
पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के एक मंदिर से पुलिस किसी मामले में 4 युवकों को पूछताछ के लिए बीती रात लेकर आई थी और उसके बाद उन्हें वापस उसी स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया. इसी दौरान ईश्वर लाल सैनी की तबियत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टर के अनुसार जब उसे लाया गया तो उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी.
पढ़ें- गहलोत सरकार की कैबिनेट बैठक सुबह 11 बजे, निकाय प्रमुख के चुनाव को लेकर रिपोर्ट हो सकती है पेश
इस मामले को लेकर टोंक माली समाज के लोग एकत्र हो गए है और दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग के साथ ही मृतक के परिवार के लिए सहायता की मांग की जा रही है. इस दौरान जंहा समाज के लोग एकत्र हो रहे है. वहीं अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. वहीं इस मामले को लेकर टोंक पुलिस के खिलाफ लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है और वह मृतक के परिवार के लिए उनियारा क्षेत्र में हुई इसी तरह की घटना में दी गई सहायता राशि की मांग करने लगे है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने एकत्र लोगों को समझाइश दी है पर लोग मानने को तैयार नहीं है.