टोंक. चिरोंज गांव में एक युवक ने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली. घटना की खबर लगते ही काफी लोग एकत्रित हो गए और एसडीएम को बुलाने की मांग करने लगे. ऐसे में जब एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे, तब जाकर शव को पेड़ से उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
आपको बता दें कि युवक की जेब से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है. फिलहाल, सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इस बात की जानकारी अभी नहीं लग पाई है. हालांकि परिजनों ने एक सेंटर के इंजार्ज पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस भी युवक को परेशान करती थी.
मृतक युवक का सआदत अस्पताल की मोर्चरी में पीपलू डीएसपी रामगोपाल बसवाल और बरोनी थाना प्रभारी की मौजूदगी में पंचनामे की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. ऐसे में जब हमारे संवाददाता ने पुलिस अधिकारी से मामले में उनकी राय जाननी चाही तो वे कुछ भी बोलने से कतराते रहे. वहीं एसडीएम रतनलाल योगी ने सुसाइड नोट और परिजनों द्वारा मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान
युवक की आत्महत्या में जहां कई लोगों के खिलाफ परेशान करने की बात सामने आई है. वहीं परिजनों ने इस घटना के साथ कुछ फोटो भी मीडिया को दिए हैं, जिसमें किसी लड़की के साथ उसके फोटो थे.