ETV Bharat / state

टोंकः 18 से 44 साल के लोगों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन हुई खत्म, दो दिन से वैक्सीनेशन कार्य रहा बंद - टोंक वैक्सीनेशन बंद

टोंक में पिछले दो दिनों से टोंक शहर में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के चलते वैक्सीनेशन कार्य बंद रहा. जिससे लोगों में काफी निराशा भी देखने को मिली.

टोंक वैक्सीनेशन सेंटर, tonk vaccination center
18 से 44 साल के लोगों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन हुई खत्म
author img

By

Published : May 20, 2021, 2:28 PM IST

टोंक. जिला मुख्यालय पर 18 से लेकर 44 साल तक में कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरुकता देखी जा रही है, लेकिन पिछले दो दिनों से टोंक शहर में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के चलते वैक्सीनेशन कार्य बंद रहा. जिससे लोगों में काफी निराशा भी देखने को मिली.

पढ़ेंः कोटा : मरीज की मौत के बाद बचे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए दो भाई

शहर में 18 से 44 साल के लोगों को लगने वाली वैक्सीन खत्म होने से बुधवार के गुरुवार को भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ. जानकारी के बाद 18 साल से अधिक उम्र वाले युवाओं को 21 मई से वैक्सीन लगना शुरू होगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार शाम तक वैक्सीन की और डोज आ जाएगी. जिसके बाद शुक्रवार 21 मई से वैक्सीनेशन कार्य शुरु किया जाएगा.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल और जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के साथ लगी चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों के सहयोग से कोरोना संक्रमण से रिकवरी भी हो रही है.

बुधवार को चिकित्सा विभाग की आई कोरोना रिपोर्ट में 1 कोरोना मरीज की मौत की पुष्टि के साथ 45 कोरोना पॉजिटिव रोगी के आने की खबर के बाद जिले में हड़कप मचा रहा. हालांकि चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को 102 मरीज रिकवर होने के साथ अब तक कुल 7739 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

पढ़ेंः रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में SOG ने तीन ड्रग डीलरों को किया गिरफ्तार, आज जयपुर कोर्ट में किया जाएगा पेश

चिकित्सा विभाग की टोंक जिले की आई रिपोर्ट में टोंक लैब में की गई जांचो में 45 लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए हैं. जिले में वर्तमान में 1261 एक्टिव केस है, जबकि कोरोना काल में अब तक 9072 कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंच चुका है.

बुधवार को 1 और कोरोना पॉजिटिव की मौत होने के बाद अब तक कोरोना पॉजिटिव 72 मौतें हो चुकी हैं. कोविड सेंटर में 132 में और 20 अन्य अस्पताल में रोगी भर्ती है. होम आईसोलेशन में 1039 मरीज हैं. बुधवार को जांच के लिए 530 सैपल लिए गए है, जिनकी जांच टोंक लैब में होगी, अब तक 1 लाख 20 हजार 876 की सैपलिंग हो चुकी है.

टोंक. जिला मुख्यालय पर 18 से लेकर 44 साल तक में कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरुकता देखी जा रही है, लेकिन पिछले दो दिनों से टोंक शहर में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के चलते वैक्सीनेशन कार्य बंद रहा. जिससे लोगों में काफी निराशा भी देखने को मिली.

पढ़ेंः कोटा : मरीज की मौत के बाद बचे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए दो भाई

शहर में 18 से 44 साल के लोगों को लगने वाली वैक्सीन खत्म होने से बुधवार के गुरुवार को भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ. जानकारी के बाद 18 साल से अधिक उम्र वाले युवाओं को 21 मई से वैक्सीन लगना शुरू होगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार शाम तक वैक्सीन की और डोज आ जाएगी. जिसके बाद शुक्रवार 21 मई से वैक्सीनेशन कार्य शुरु किया जाएगा.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल और जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के साथ लगी चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों के सहयोग से कोरोना संक्रमण से रिकवरी भी हो रही है.

बुधवार को चिकित्सा विभाग की आई कोरोना रिपोर्ट में 1 कोरोना मरीज की मौत की पुष्टि के साथ 45 कोरोना पॉजिटिव रोगी के आने की खबर के बाद जिले में हड़कप मचा रहा. हालांकि चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को 102 मरीज रिकवर होने के साथ अब तक कुल 7739 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

पढ़ेंः रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में SOG ने तीन ड्रग डीलरों को किया गिरफ्तार, आज जयपुर कोर्ट में किया जाएगा पेश

चिकित्सा विभाग की टोंक जिले की आई रिपोर्ट में टोंक लैब में की गई जांचो में 45 लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए हैं. जिले में वर्तमान में 1261 एक्टिव केस है, जबकि कोरोना काल में अब तक 9072 कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंच चुका है.

बुधवार को 1 और कोरोना पॉजिटिव की मौत होने के बाद अब तक कोरोना पॉजिटिव 72 मौतें हो चुकी हैं. कोविड सेंटर में 132 में और 20 अन्य अस्पताल में रोगी भर्ती है. होम आईसोलेशन में 1039 मरीज हैं. बुधवार को जांच के लिए 530 सैपल लिए गए है, जिनकी जांच टोंक लैब में होगी, अब तक 1 लाख 20 हजार 876 की सैपलिंग हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.