टोंक. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान निवाई में बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में विजय संकल्प आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान विजय गोयल ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोला.
गोयल ने कहा कि जब दादी व पिता गरीबी नहीं हटा सके तो राहुल गांधी क्या गरीबी हटा पाएंगे. उन्होंने राहुल गांधी के 72 हजार रुपये देने के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि न नो मन तेल होगा न राधा नाचेगी अर्थात ना सरकार बनेगी और ना 72 हजार रुपये देने पड़ेंगे.
गोयल ने देश को प्रधानमंत्री की जरूरत बताते हुए प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के लिए वोट मांगे और कहा कि आप लोग देश के प्रधानमंत्री के लिए प्रत्याशी को बटन मानकर वोट दें. वहीं प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मैंने एक सेवक के रूप में पहले भी कार्य किया है और आप की सेवा करता रहूंगा.
जौनापुरिया ने कहा कि देश को पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने वाला प्रधानमंत्री चाहिए जो सिर्फ मोदी ही कर सकते हैं. और मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है. इस दौरान सभी वक्ताओं ने वोट आमजन से वोट की अपील की.