टोंक. जिले के निवाई थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े चेहरे पर नकाब डाले युवक ने एक युवक पर हमला कर घायल किया. बाद में उसका पीछा कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर भी कुल्हाड़ी के वार कर दिया, जिससे दोनों लहूलुहान हो गए. हालांकि घायल होने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिसकर्मियों की बहादुरी से खुश होकर एसपी ने इनाम देने की घोषणा की है. वही आईजी रेंज अजमेर ने घायल जवानों से फोन पर बात कर उनका हौसला बढ़ाया.
पढ़ें: एक शक ने पवित्र रिश्ते को किया खत्म, पत्नी पर चाकू से वार करके पति ने किया सुसाइड
पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सोमवार की दोपहर को जयपुर रोड पर एक कालोनी के निवासी सलाम पुत्र शहाबुद्दीन (44) पर एक अज्ञात नकाबपोश आरोपी ने कुल्हाड़ी से सिर पर वारकर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आई. बाद में सलाम की हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया.
घायल की निशानदेही पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जंगल की ओर गई, जहां हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पैदल भाग रहा आरोपी दिखाई दिया. उसको पकड़ने के लिए कांस्टेबल नीरज व रोहिताश्व ने उसका पीछा किया. इसी दौरान आरोपी ने कांस्टेबल नीरज और रोहिताश्व के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और उनके खून बहने लगा. जैसे ही आरोपी भागने लगा, तभी दोनों पुलिस कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़े रखा. इतने में थानाधिकारी व एएसआई मोहनलाल शर्मा ने दौड़कर हमलावर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.