देवली (टोंक). 1 जून 2017 को दोलता मोड़ निवासी रामलाल धाकड़ देवली ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि, 31 मई की रात्रि को अज्ञात लोगों ने उसके घर में प्रवेश कर घर में रखी तिजोरी का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए नगद और आधा तोले सोने की अंगूठी, चांदी के आभूषण और सिक्के चुरा कर ले गए थे.
पुलिस ने दौड़ता मोड़ पर दो साल पहले हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक गिरोह के चार लोगों को टोंक जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चारों आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी है और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह से जुड़े हैं.
पढ़ें. टोंक : देवली में पुलिस ने जनसहयोग से जरूरतमंदों को बांटे कंबल व ऊनी कपड़े
इस मामले में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था..
इस मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने पहले एक अभियुक्त आरिफ को जिला बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था. जिसके कब्जे से चांदी के सिक्के और आभूषण बरामद किए गए थे.
आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस मामले में जुड़े अन्य चार आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के तहत टोंक से गिरफ्तार कर देवली थाने लाया गया और चोरी किए गए सामान की बरामदगी और देवली थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.