टोंक. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी बनास नदी में बजरी का अवैध खनन जारी है. बजरी खनन को लेकर कई बार तो ग्रामीणों और बजरी माफियाओं में भी आमना-सामना हो चुका है और ग्रामीणों की ओर से पुलिस को भी शिकायत की जाती है, लेकिन पुलिस ग्रामीणों की शिकायतों को अनदेखा कर देती है. ताजा मामला टोंक जिले देवली उपखंड के दूनी थाना इलाके का है. जहां पुलिस के घेराव करने का वीडियो वायरल हो रही है.
नयागांव का बताया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो नयागांव का हैं. वीडियो में ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर खरी खोटी सुनाई. इतना ही वहीं वीडियो में दुनी थाना अधिकारी बाबूलाल टेपन ग्रामीणों को फटकार लगाते हुए भी दिखाई दे रहे है. और कहते सुनाई दे रहे है कि बजरी के ट्रैक्टर पकड़ना मेरा काम नहीं है.
पढ़ें: अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बजरी से भरी 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
अवैध बजरी से भरे ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर
मिली जानकारी क नयागांव में गुरुवार शाम को अवैध बजरी परिवहन करके ले जा रहे ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें नयागांव निवासी बाइक सवार दुर्गा लाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने देवली के राजकीय अस्पताल भर्ती कराया, फिर दुर्घटना की सूचना थाना अधिकारी बाबूलाल टेपण को फोन पर सूचना दी. सूचना के कई देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस का ग्रामीणों ने घेराव कर लिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
पढ़ें: अवैध बजरी खनन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का BJP ने किया स्वागत, सरकार ने कहा- देंगे कोर्ट में रिपोर्ट
ग्रामीणों का आरोप, सामने से गुजरा ट्रैक्टर, कुछ नहीं किया
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाएगी थानाधिकारी के सामने लगभग आधा दर्जन बजरी से भरे ट्रैक्टर वहां से गुजर रहे थे. जिन्हें पुलिस द्वारा ने तो रोका गया और ना ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई. पुलिस के सामने से ही अवैध बजरी के ट्रैक्टर गुजरने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थानाधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई. थाना अधिकारी द्वारा अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टे ग्रामीणों को फटकार लगा दी और उनके विरुद्ध मामला दर्ज करने की धमकी देने लगे.
पढ़ें: पटरियों के बीच बजरी से भरी ट्रॉली छोड़ भागा चालक, बड़ी दुर्घटना टली
रोजाना हो रही दुर्घटना
थाना अधिकारी टेपण ने ग्रामीणों को यह भी नसीहत दे डाली कि ग्रामीण अपने स्तर पर ही बजरी से भरे ट्रैक्टरों को रोक लिया करे, इधर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बदमाशों से मिलीभगत कर उनसे मोटी रकम वसूलते है और बनास नदी से अवैध बजरी के ट्रैक्टर, ट्रक और डंपर का परिवहन होता है. जिससे लगभग रोजाना ही अवैध बजरी के वाहनों द्वारा दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आ रही है.