टोंक. जिले में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को हो रही परेशानियों की शिकायतों पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने सआदत अस्पताल निरीक्षण किया. उन्होंने पीएमओ को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए हैं.
निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख ने अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी खेमराज ने बताया कि जिसका ऑक्सीजन लेवल 90 से कम है उसे स्वतः भर्ती कर रहे हैं.
पढ़ें: RUHS अस्पताल में ऑक्सीजन से मौत के मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश
ऐसे मरीज को भर्ती करने से मना नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन, रेमडेसीविर इंजेक्शन समेत अन्य दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. जिला प्रमुख ने निरीक्षण के दौरान कोविड वार्डों में पहुंचकर भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और उनका हौसला बढ़ाया.
जिला प्रमुख ने अस्पताल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी का जायाजा लेते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए हर प्रकार के सहयोग के लिए जिला परिषद तैयार है.
टोंक में सिर्फ एक जगह हो रहा RT-PCR टेस्ट, उमड़ रही भीड़
सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र वाले टोंक जिले में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. यहां सिर्फ एक जगह आरटीपीसीआर टेस्ट होने से लोगों की भीड़ दिखाई देती है. ऐसे में यहां कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं हो पा रहा है. यहां कई बार लोगों को घंटों के इंतजार के बाद निराश लौट जाता है.